होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / प्रसार भारती: शेषाद्रीचारी, वर्तिका नंदा का भी नाम, आईबी मिनिस्ट्री ने मांगा सिक्योरिटी क्लीयरेंस
प्रसार भारती: शेषाद्रीचारी, वर्तिका नंदा का भी नाम, आईबी मिनिस्ट्री ने मांगा सिक्योरिटी क्लीयरेंस
समाचार4मीडिया ब्यूरो आईबी मिनिस्ट्री ने प्रसार भारती बोर्ड के सदस्यों के लिए कुछ नाम चुने हैं, जिनके सिक्योरिटी क्लीयरेंस के लिए आईबी मिनिस्ट्री ने होम मिनिस्ट्री को लिखा है। बताया जा रहा है कि इनमें शेषाद्रीचारी, वर्तिका नंदा और एक्टर विक्रम गोखले के भी नाम हैं। होम मिनिस्ट्री का क्लीयरेंस मिलते ही बतौर पार
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
आईबी मिनिस्ट्री ने प्रसार भारती बोर्ड के सदस्यों के लिए कुछ नाम चुने हैं, जिनके सिक्योरिटी क्लीयरेंस के लिए आईबी मिनिस्ट्री ने होम मिनिस्ट्री को लिखा है। बताया जा रहा है कि इनमें शेषाद्रीचारी, वर्तिका नंदा और एक्टर विक्रम गोखले के भी नाम हैं। होम मिनिस्ट्री का क्लीयरेंस मिलते ही बतौर पार्ट टाइम बोर्ड सदस्य इन सबके नामों का ऐलान किया जा सकता है।
शेषाद्रीचारी आरएसएस के माउथपीस अंग्रेजी पेपर ऑर्गनाइजर के संपादक रह चुके हैं, जबकि वर्तिका नंदा कई मीडिया हाउस में काम करने के बाद कई तरह की मीडिया एक्टिविटीज से जुड़ी हुई हैं, जिनमें वेबसाइट्स, प्रोडक्शन हाउस आदि शामिल हैं। कुछ अन्य नामों में फिल्म लेखक प्रकाश कपाड़िया और गुजराती एक्टर अविनाश सचदेव भी शामिल हैं।
सरकार पहले ही प्रसार भारती के बोर्ड में काजोल, शशि शेखर, अशोक टंडन, सुनील अलघ, अनूप जलोटा समेत सात नामों को पहली लिस्ट में शामिल कर चुकी है। लेकिन प्रसार भारती एक्ट के मुताबिक बोर्ड के 6 पार्टटाइम सदस्य भी होंगे, तो ये नई लिस्ट तैयार की जा रही है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स