होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / यौन उत्पीड़न के मामलों पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रसार भारती को भेजा नोटिस
यौन उत्पीड़न के मामलों पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रसार भारती को भेजा नोटिस
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) में कैजुअल एफएम प्रजेंटर्स (रेडियो जॉकी) के रूप में कार्यरत महिला कर्मचारियों द्वारा की गई यौन उत्पीड़न की शिकायत के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन से इस बाबत की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। आयोग के समक्ष शिकायत में वर्तमान डिप्टी डायरेक्टर जनर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) में कैजुअल एफएम प्रजेंटर्स (रेडियो जॉकी) के रूप में कार्यरत महिला कर्मचारियों द्वारा की गई यौन उत्पीड़न की शिकायत के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन से इस बाबत की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। आयोग के समक्ष शिकायत में वर्तमान डिप्टी डायरेक्टर जनरल (स्टेशन डायरेक्टर) पर कठोर शब्दों का इस्तेमाल करने, प्रजेंटर्स पर चिल्लाने और बिना नोटिस दिए उनकी शिफ्ट टाइमिंग बदलने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि शिकायतकर्ताओं से छुटकारा पाने के लिए 35 साल से ज्यादा उम्र की सभी कैजुअल प्रजेंटर्स को हटाने के लिए आदेश जारी किए थे। प्रजेंटर्स ने दावा किया कि ऑल इंडिया रेडियो के डायरेक्टर जनरल उन कैजुअल प्रजेंटर्स (casual presenters) से छुटकारा पाने का प्रयास कर रहे थे, जिन्होंने कुछ माह पूर्व यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इन आदेशों से सबसे ज्यादा वही प्रभावित हो रही थीं। हालांकि देश भर में प्रजेंटर्स के व्यापक विरोध को देखते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने इन आदेशों पर रोक लगा दी थी।
टैग्स