होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / राष्ट्रीय मीडिया अवॉर्ड से ये पत्रकार हुए सम्मानित
राष्ट्रीय मीडिया अवॉर्ड से ये पत्रकार हुए सम्मानित
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में ‘राष्ट्रीय मीडिया अवॉर्ड-2015’ से पत्रकारों को सम्मानित किया गया। राज्यसभा टीवी के वरिष्ठ सहायक संपादक अरविन्द कुमार सिंह, लोकसभा टीवी की एंकर शालिनी वर्मा और डीडी न्यूज के एंकर आर्येन्द्र प्रताप सिंह समेत कई पत्रकारों को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में ‘राष्ट्रीय मीडिया अवॉर्ड-2015’ से पत्रकारों को सम्मानित किया गया। राज्यसभा टीवी के वरिष्ठ सहायक संपादक अरविन्द कुमार सिंह, लोकसभा टीवी की एंकर शालिनी वर्मा और डीडी न्यूज के एंकर आर्येन्द्र प्रताप सिंह समेत कई पत्रकारों को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय पत्रकार संघ द्वारा वर्षों से पूर्व राष्ट्रपति डॉ एस. राधाकृष्णन की स्मृति में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर देश के वरिष्ठ पत्रकारों को यह सम्मान दिया जाता रहा है।
पिछले करीब एक दशक से मीडिया में सक्रिय शालिनी वर्मा को यह सम्मान लोकसभा में पिछले करीब 9 वर्षों से प्रसारित हो रहे कार्यक्रम 'पब्लिक फोरम' के लिए दिया गया है। शालिनी वर्ष 2006 से लोकसभा टीवी में बतौर एंकर कार्यरत हैं। इस दरमियान उन्होंने ढेरों ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर परिचर्चाएं की हैं। शालिनी ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रिपोर्टिंग भी की है। शालिनी लोकसभा टीवी के प्रत्येक वर्ष के बजट आधारित विशेष कार्यक्रमों का टीम का भी अहम हिस्सा रही हैं। पिछले 9 वर्षों में शालिनी ने संसदीय प्रणाली से जुड़े मुद्दों पर आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों को कवर किया है।
टैग्स