होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / चुनावी रैलियों की जगह ले रहे हैं सोशल मीडिया पेज
चुनावी रैलियों की जगह ले रहे हैं सोशल मीडिया पेज
यह माना जा रहा है कि 2014 का चुनाव का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया के माध्यम से लड़ा जायेगा। अगले महीने से शुरु हो रहे दो राज्यों हिमाचल प्रदेश गुजरात के विधानसभा चुनाव के प्रचार में इस अनुमान की आहट दिखने भी लगी है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेद्र मोदी अगर गूगल हैंगआउट से चैट कर रहे हैं तो गुजरात कांग्रेस पार्टी के प्रेसीडेंट अर्जुन मोडवाडिया ने अपने फेसब
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 years ago
यह माना जा रहा है कि 2014 का चुनाव का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया के माध्यम से लड़ा जायेगा। अगले महीने से शुरु हो रहे दो राज्यों हिमाचल प्रदेश गुजरात के विधानसभा चुनाव के प्रचार में इस अनुमान की आहट दिखने भी लगी है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेद्र मोदी अगर गूगल हैंगआउट से चैट कर रहे हैं तो गुजरात कांग्रेस पार्टी के प्रेसीडेंट अर्जुन मोडवाडिया ने अपने फेसबुक पेज को पार्टी का मुखपत्र बना दिया है। प्रदेश की सभी पार्टियों ने अपने वोटर्स के साथ जुड़ने के लिए सोशल साइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फेसबुक पेज के अलावा एक मोबाइल नंबर जारी किया है जिस पर एक मिस कॉल या एसएमएस करने पर प्रदेश की बीजेपी की सभी गतिविधियों की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही ऑनलाइल प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी लोगों के साथ वीडियो कॉन्फेसिंग के जरिए संवाद कर रहे हैं। सभी पार्टियों के फेसबुक के साथ साथ सभी सोशल साइट्स पर अपने अपने अकाउंट बने हुए हैं। ये अकाउंट हर एक शहर का अलग-अलग हैं। जिस पर लोगों को पार्टी की हर एक गतिविधि और घोषणाओं के बारे में अपडेट किया जाता रहता है। पार्टियों का मानना है कि आज के समय में लोगों के पास चुनाव रैलियों में शामिल होने का वक्त बहुत कम है इसलिए वो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की बात सुन सकते हैं और इसी के साथ हम लोग उन तक हमारी घोषणाओं और रणनीतियों के बारे में बताते रहते हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स