होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / कम्यूनिटी रेडियो के लिए अब नहीं देनी होगी स्पेक्ट्रम फीस
कम्यूनिटी रेडियो के लिए अब नहीं देनी होगी स्पेक्ट्रम फीस
लंबे समय से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दूरसंचार मंत्रालय की पहल के बाद संभवत: सूचना प्रसारण मंत्रालय कम्युनिटी रेडियो के लिए ली जाने वाली स्पेक्ट्रम फीस माफ कर दे। अब मंत्रालय इस प्रस्ताव पर मुहर लगाने जा रहा है। अभी तक कम्युनिटी रेडियो के लिए एक तय स्पेक्ट्रम फीस दूरसंचार मंत्रालय को अदा करनी पड़ती है, लेकिन मंत्रालय अब जल्द ही कम्युनिटी रेडियो
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
लंबे समय से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दूरसंचार मंत्रालय की पहल के बाद संभवत: सूचना प्रसारण मंत्रालय कम्युनिटी रेडियो के लिए ली जाने वाली स्पेक्ट्रम फीस माफ कर दे। अब मंत्रालय इस प्रस्ताव पर मुहर लगाने जा रहा है। अभी तक कम्युनिटी रेडियो के लिए एक तय स्पेक्ट्रम फीस दूरसंचार मंत्रालय को अदा करनी पड़ती है, लेकिन मंत्रालय अब जल्द ही कम्युनिटी रेडियो चलाने के लिए जल्द ही सालाना लाइसेंस लेने से मुक्ति दिलाने जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में दूरसंचार मंत्रालय ने इस सालाना राशि को 19 हजार 700 रुपए से बढ़ाकर 93 हजार 500 रुपए करने का फैसला किया था। देश में फिलहाल 140 कम्युनिटी रेडियो चल रहे हैं और कई लाइसेंस के लिए प्रतीक्षारत हैं। सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने दूरसंचार मंत्रालय को कम्युनिटी रेडियो की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे ज्यादातर रेडियो चलाने वालों और संस्थाओं के पास राजस्व का कोई स्रोत नहीं होता। दूरसंचार मंत्रालय के फैसले की वजह से करीब 146 नए आवेदन अटके पड़े थे। सूत्रों के अनुसार दूरसंचार मंत्रालय ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय की दलील के महत्व को समझते हुए फैसला किया है कि कम्युनिटी रेडियो पर लगने वाली स्पेक्ट्रम या रॉयल्टी फीस को पूरी तरह माफ कर दिया जाए। सूचना-प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस फैसले का देश में कम्युनिटी रेडियो के विकास में महत्वपूर्ण असर पड़ेगा। गौरतलब है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में देश के कोने-कोने में कम्युनिटी रेडियो के विस्तार के संबंधित महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स