होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / स्पाइक्स एशिया 2012 को इस वर्ष सबसे ज्यादा प्रविष्टियां मिली
स्पाइक्स एशिया 2012 को इस वर्ष सबसे ज्यादा प्रविष्टियां मिली
पिछले रविवार सिंगापुर मे शुरू हुये स्पाइक्स एशिया फेस्टिवल ने 23 देशों से 2860 प्रविष्टियां दर्ज की हैं जो कि संस्थानुसार अब तक का रिकार्ड है। गौरतलब है कि स्पाइक्स एशिया एशियाई देशों में मीडिया, विज्ञापन तथा अन्य रचनाशीलता के साथ विकसित होने वाले उद्योगों मे काम करने वाले लोगों के लिये आयोजित होने वाला सबसे बड़ा उत्सव है। यह रचनात्मक विचारों के आद
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
पिछले रविवार सिंगापुर मे शुरू हुये स्पाइक्स एशिया फेस्टिवल ने 23 देशों से 2860 प्रविष्टियां दर्ज की हैं जो कि संस्थानुसार अब तक का रिकार्ड है। गौरतलब है कि स्पाइक्स एशिया एशियाई देशों में मीडिया, विज्ञापन तथा अन्य रचनाशीलता के साथ विकसित होने वाले उद्योगों मे काम करने वाले लोगों के लिये आयोजित होने वाला सबसे बड़ा उत्सव है। यह रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान का एक बेहतर मंच बन कर उभरा है। पिछले साल के स्पाइक्स एशिया फेस्टिवल मे भाग लेने वालों की १७०० से अधिक प्रविष्टियां थी। इस बार, प्रविष्टियों मे कमोवेश 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा प्रविष्टियां ऑस्ट्रेलिया (703) भारत (694), जापान(594), सिंगापुर (524), चीन (448) और थाईलैण्ड (411) से आई है। दूसरी तरफ, सबसे अधिक प्रविष्टियां पी आर, डिजाइन, फिल्म क्राफ्ट, डाइरेक्ट प्रमोशन और एक्टिवेशन जैसे क्षेत्रों से प्राप्त हुई है। इस अवसर पर, स्पाइक्स एशिया के सह-चेयरमैन टेरी सैवेज का कहना है कि प्रविष्टियों मे इस साल यह असाधारण बढोतरी न केवल एशियाई देशों मे रचनाशील समुदाय के बीच स्पाईक्स एशिया का महत्व बढने का साक्ष्य है बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि क्षेत्र में जिस तरह के कार्य हो रहे हैं उसकी प्रतिध्वनि सम्पूर्ण दुनिया में सुनाई पड़ेगी। स्पाइक्स एशिया के विजेताओं की घोषणा 18 सितम्बर को मेरीना बे सैण्ड के ग्राण्ड थियेटर मे होने वाले आयोजन में की जायेगी। अन्य सम्मानों मे एजेन्सी ऑफ द ईयर, इंडिपेंडेंट एजेंसी ऑफ द ईयर, मीडिया एजेंसी ऑफ द ईयर, नेटवर्क ऑफ द ईयर हैं, विशेष सम्मानों मे स्पाइक्स पाम अवार्ड उन्हें दिया जायेगा जिन्हे सबसे ज्यादा पुरस्कार मिले हैं। प्रॉक्टर एंड गैम्बल(P G) को 2012 के एडवरटाइजर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा जायेगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स