होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / आध्यात्मिक चैनल ‘पीस ऑफ माइंड’ लॉन्च
आध्यात्मिक चैनल ‘पीस ऑफ माइंड’ लॉन्च
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने आगरा सहित एक दर्जनों जिलों के लिए नए आध्यात्मिक चैनल पीस ऑफ माइंड की सौगात दी है। बुधवार को आगरा स्थित केंद्र पर इसकी लॉन्चिंग की गई। गैलरी ऑफ स्प्रिचुअल लव एंड विजडम में विश्वविद्यालय के निरीक्षक, शरद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अब तक उ.प्र. के 12 जिलों में इस चैनल का प्रसारण होता था। अब आगरा में भी के
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने आगरा सहित एक दर्जनों जिलों के लिए नए आध्यात्मिक चैनल पीस ऑफ माइंड की सौगात दी है। बुधवार को आगरा स्थित केंद्र पर इसकी लॉन्चिंग की गई। गैलरी ऑफ स्प्रिचुअल लव एंड विजडम में विश्वविद्यालय के निरीक्षक, शरद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अब तक उ.प्र. के 12 जिलों में इस चैनल का प्रसारण होता था। अब आगरा में भी केबल टेलीविजन के माध्यम से प्रसारित होगा। इसका उद्देश्य लोगों के बीच विशुद्ध आध्यात्मिक मनोरंजन व ज्ञान प्रसारित करना है। इसमें परमपिता शिव के दिव्य अलौकिक अवतरण, दिव्य कर्तव्य और उनके द्वारा प्रदत्त सहज राजयोग, गीता ज्ञान की शिक्षा का प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि पहले यह चैनल रिलायंस कम्युनिकेशन के माध्यम से जनता के बीच शुल्क देने के बाद उपलब्ध होता था। अब यह चैनल सरकार ने फ्री टू एयर कर दिया है। इस चैनल में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में टेलीफिल्म, नृत्य नाटिका, इंटरव्यू, टॉक शो, सम्मेलन, आध्यात्मिक समाचार, डॉक्यूमेंट्री आदि शामिल किए गए हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स