होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / HomeShop 18 के CEO संदीप मल्होत्रा ने दिया इस्तीफा
HomeShop 18 के CEO संदीप मल्होत्रा ने दिया इस्तीफा
समाचार4मीडिया ब्यूरो : ऑनलाइन सामान उपलब्ध कराने वाले कंपनी होमशॉप 18 (HomeShop18) के सीईओ संदीप मल्होत्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह करीब नौ साल से इसका नेतृत्व कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने इसे मल्टी स्क्रीन डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म भी दिया था। जिससे दर्शक इसे टीवी, वेब और मोबाइल पर भी एक्सेस कर सकें।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो : ऑनलाइन सामान उपलब्ध कराने वाले कंपनी होमशॉप 18 (HomeShop18) के सीईओ संदीप मल्होत्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह करीब नौ साल से इसका नेतृत्व कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने इसे मल्टी स्क्रीन डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म भी दिया था। जिससे दर्शक इसे टीवी, वेब और मोबाइल पर भी एक्सेस कर सकें। रिटेल और इंटरनेट सेक्टर की मशहूर हस्ती संदीप FICCI की रिटेल कमेटिी के Co-Chairman भी हैं और उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं। संदीप मल्होत्रा को रिटेल और एफएमसीजी सेक्टर का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। Homeshop18 में जॉइन करने से पूर्व वह पेप्सिको इंडिया के एग्जिक्युटिव वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स) थे।
टैग्स