होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / आज सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों से जुड़ी अहम सुनवाई
आज सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों से जुड़ी अहम सुनवाई
समाचार4मीडिया ब्यूरो आज सुप्रीम कोर्ट में मीडिया से जुड़े दो केसों की अहम सुनवाई है। एक तरफ तो यूपी के शाहजहांपुर के पत्रकार जगेन्द्र सिंह की मौत की सीबीआई जांच करवाने का मामला है और दूसरा मामला ऐसे सभी हमलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से पत्रकारों की सिक्योरिटी को लेकर गाइडलाइंस बनाने की मांग को लेकर दायर हुई पि
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
आज सुप्रीम कोर्ट में मीडिया से जुड़े दो केसों की अहम सुनवाई है। एक तरफ तो यूपी के शाहजहांपुर के पत्रकार जगेन्द्र सिंह की मौत की सीबीआई जांच करवाने का मामला है और दूसरा मामला ऐसे सभी हमलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से पत्रकारों की सिक्योरिटी को लेकर गाइडलाइंस बनाने की मांग को लेकर दायर हुई पिटीशन को लेकर है।
हालांकि शाहजहांपुर के पत्रकार जगेन्द्र सिंह की मौत से जुड़े मामले में अब काफी पेंच आ गए हैं। पहले उसकी मौत की सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने वाला उनका बेटा अब अपनी पिटीशन वापस ले चुका है। महीनों तक घर में कैद रहने वाले मंत्री ने भी बाहर निकलना शुरू कर दिया है, मीडिया ने भी उस केस से जुड़ी खबरों को देना बंद कर दिया है। लेकिन जून में सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन पर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की रिपोर्ट्स पर सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई करनी है।
ऐसे में यूपी सरकार की तमाम कोशिशों, अखिलेश के मुआवजे और पीड़ित के बेटे को नौकरी का ऐलान के बावजूद कोई बड़ा फैसला आ सकता है।
इधर ऐसे कई पत्रकारों के हमले के बाद एक एनजीओ ने पत्रकारों की सिक्योरिटी को लेकर देश भर में एक सिक्योरिटी गाइडलाइन की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है, इस केस में भी आज अहम सुनवाई है। अगर इस दिशा में कोई भी फैसला हुआ तो वो पूरे देश भर के पत्रकारों के लिए अहम होगा। इसलिए पूरे देश के पत्रकारों की निगाह आज सुप्रीम कोर्ट पर हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स