होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सुप्रिय प्रसाद बने आजतक के मैनेजिंग एडिटर
सुप्रिय प्रसाद बने आजतक के मैनेजिंग एडिटर
टीवी टुडे नेटवर्क प्रबंधन ने आज तक चैनल हेड सुप्रिय प्रसाद का प्रोमोशन कर मैनेजिंग एडिटर के पद दिया गया है। अभी तक वे एक्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर काम कर रहे थे।इससे पहले यह जिम्मेदारी कमर वाहिद नकवी निभा रहे थे। नकवी पर इसके अलावा न्यूज डाइरेक्टर के रूप में टीवी टुडे ग्रुप के चारों चैनलों की जिम्मेदारी थी। लेकिन ग्रुप में सुप्रिय प्रसाद को आजतक के
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
टीवी टुडे नेटवर्क प्रबंधन ने आज तक चैनल हेड सुप्रिय प्रसाद का प्रोमोशन कर मैनेजिंग एडिटर के पद दिया गया है। अभी तक वे एक्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर काम कर रहे थे।इससे पहले यह जिम्मेदारी कमर वाहिद नकवी निभा रहे थे। नकवी पर इसके अलावा न्यूज डाइरेक्टर के रूप में टीवी टुडे ग्रुप के चारों चैनलों की जिम्मेदारी थी। लेकिन ग्रुप में सुप्रिय प्रसाद को आजतक के चैनल हेड की जिम्मेदारी सौपी गयी थी, हाल ही में सुप्रिय प्रसाद ने न्यूज24 के न्यूज डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। सुप्रिय प्रसाद ने पत्रकारिता जगत में प्रवेश 1994 में हुआ जब उन्होंने पत्रकारिता की बारीकियां सीखने के लिए आईआईएमसी में प्रवेश लिया। हालांकि पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने प्रभात खबर के लिए रिपोर्टिंग शुरू कर दी थी। कोर्स खत्म होने के बाद ही वे 10 जून 1995 को आजतक के साथ जुड़ गए और तकरबीन 15 वर्षों तक यहां रहे। आज तक के बाद न्यूज-24 की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बने और न्यूज डायरेक्टर के तौर पर चैनल लॉन्च करवाने में प्रमुख भूमिका निभाई। बाद में उन्होने न्यूज-24 से इस्तीफा देकर पुन: आज तक ज्वाइन किया। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स