होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जल्द लॉन्च होगी पत्रिका कैरियर मंथन
जल्द लॉन्च होगी पत्रिका कैरियर मंथन
हरियाणा से अगले महीने कैरियर मंथन पत्रिका की शुरुआत की जायेगी। समाचार4मीडिया से बात करते हुये कैरियर मंथन के एडिटर-इन-चीफ प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि हाल में ही पत्रिका द्वारा किये गये सर्वे से पता चला कि हरियाणा में ऐसी किसी पत्रिका का प्रकाशन नहीं हो रहा है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओं के लिए मददगार साबित हो। उन्हों
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
हरियाणा से अगले महीने कैरियर मंथन पत्रिका की शुरुआत की जायेगी। समाचार4मीडिया से बात करते हुये कैरियर मंथन के एडिटर-इन-चीफ प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि हाल में ही पत्रिका द्वारा किये गये सर्वे से पता चला कि हरियाणा में ऐसी किसी पत्रिका का प्रकाशन नहीं हो रहा है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओं के लिए मददगार साबित हो। उन्होंने कहा कि 70 पेज वाली यह पत्रिका विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए लाभदायक साबित होगी। प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रोफेशनल की एक टीम बना कर हमने 70 पेज की समान्य ज्ञान सहित तमाम जानकारियों से भरी हुई मैगजीन के प्रकाशन की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि हम पत्रिका को अभी हिसार से प्रकाशित करेंगे। इसमें हरियाणा सही अन्य राज्यों की छोटी से छोटी जानकारियां होंगी। पत्रिका के उपसंपादक के तौर पर सुनील कुमार ने ज्वाइन किया है। सुनील इससे पहले सहारा समय और आज तक का हिस्सा रह चुके हैं। पत्रिका को पढ़कर पाठक यूपीएससी, एसएससी, बीएड, आईएएस, पीसीएस, बैकिंग, नेट आदि की तैयारी कर सकता है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स