होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / "सरकार का सोशल मीडिया पर प्रतिबंध” पर बहस
"सरकार का सोशल मीडिया पर प्रतिबंध” पर बहस
भारतीय जनसंचार संस्थान में 19 सितम्बर 2012 को हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय सरकार का सोशल मीडिया पर प्रतिबन्ध लगाना उचित है रखा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि और निर्णायक के रूप में एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ, अनुराग बत्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर विजय परमार ने की। का
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
भारतीय जनसंचार संस्थान में 19 सितम्बर 2012 को हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय सरकार का सोशल मीडिया पर प्रतिबन्ध लगाना उचित है रखा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि और निर्णायक के रूप में एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ, अनुराग बत्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर विजय परमार ने की। कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विषय के पक्ष और विपक्ष में लगभग 40 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखे। जहां एक ओर, विषय के पक्ष में बोलते हुए, प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग ओर उसके दुष्परिणामों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं दूसरी ओर, विषय के विपक्ष में बोलते हुए छात्रों ने अभिव्यक्ति के दमन की बात कही। अनुराग बत्रा ने अपने संबोधन में बताया की किस प्रकार सबको विषय के सम्पूर्ण पक्ष को जानना जरुरी है और इसी कारण इस तरह की प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित होती रहनी चाहिए। उन्होंने अगले वर्ष होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता को प्रायोजित (स्पांसर) करने की घोषणा की। प्रतियोगिता में अमित तिवारी को प्रथम, उत्कर्ष चतुर्वेदी को द्वितीय, आदर्श शुक्ला को तृतीय, मयंक द्विवेदी और अंकित सप्रू को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स