होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / हिमाचल, पंजाब व हरियाणा से एक साथ लॉन्च होगा नेटवर्क 10
हिमाचल, पंजाब व हरियाणा से एक साथ लॉन्च होगा नेटवर्क 10
उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश से प्रसारित स्थानीय चैनल नेटवर्क 10 को अब हिमाचल, पंजाब व हरियाणा से एक साथ लॉन्च करने की योजना है। इस लॉन्चिंग की जिम्मेदारी दैनिक भास्कर में सीनियर रिपोर्टर वरिंदर राणा को सौंपी गई है। वरिंदर राणा नेटवर्क 10 बतौर स्टेट हेड ज्वाइन कर रहे हैं और शिमला ऑफिस से पूरे प्रदेश का कामकाज देखेंगे। वरिंदर राणा भास्कर की बठिंडा यू
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश से प्रसारित स्थानीय चैनल नेटवर्क 10 को अब हिमाचल, पंजाब व हरियाणा से एक साथ लॉन्च करने की योजना है। इस लॉन्चिंग की जिम्मेदारी दैनिक भास्कर में सीनियर रिपोर्टर वरिंदर राणा को सौंपी गई है। वरिंदर राणा नेटवर्क 10 बतौर स्टेट हेड ज्वाइन कर रहे हैं और शिमला ऑफिस से पूरे प्रदेश का कामकाज देखेंगे। वरिंदर राणा भास्कर की बठिंडा यूनिट लांचिंग टीम के सदस्य थे। बाद ऐसी भी चर्चाए आईं कि वे ''पंजाब की शक्ति'' अखबार बतौर बठिंडा इंचार्ज जुड़ेंगे। लेकिन अब उन्होंने नेटवर्क 10 से जुड़ने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में चैनल की लॉचिंग के बाद से ही प्रबंधन ने इस बात की ओर इशारा किया था कि चैनल का अगला पड़ाव हिमाचल प्रदेश औऱ पंजाब होगा। विज्ञापन के दृष्टिकोण से प्रबंधन की योजना है कि चैनल लोकल ही नहीं, नेशनल विज्ञापनदाताओ को भी आकर्षित करे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स