होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पांचजन्य के इस नए विशेषांक ने तोड़ा रिकॉर्ड
पांचजन्य के इस नए विशेषांक ने तोड़ा रिकॉर्ड
समाचार4मीडिया ब्यूरो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य और ऑर्गनाइजर ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर ‘विशेषांक’ निकाला है। पांचजन्य के इस विशेषांक की 3 लाख प्रतियां बुक हो चुकी है और यह उस
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य और ऑर्गनाइजर ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर ‘विशेषांक’ निकाला है।
पांचजन्य के इस विशेषांक की 3 लाख प्रतियां बुक हो चुकी है और यह उसके इतिहास में पहली बार है।
पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर ने कहा कि अंबेडकर जयंती मनाने के लिए पूरे देश में भारी उत्साह है और पत्रिका की तीन लाख प्रतियों की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है और जल्द ही इसे दोबारा छापने के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर पूरे देश में 250 सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें बाबा साहेब के योगदान पर चर्चा होगी।
गौरतलब है कि इसके पहले भी 1991 में पांचजन्य का अंबेडकर विशेषांक निकल चुका है।
हितेश शंकर ने बताया कि संघ की बहुत सी शाखाओं का नाम अंबेडकर पर लंबे समय से है। दलितों, पिछड़ो के प्रेरणा स्त्रोत बाबा साहब अंबेडकर का विशेषांक निकालना इस बात को प्रमाणित करता है कि अब संघ की नजर हिंदू समाज के उस तबके पर भी है, जो हिंदू होने के बावजूद हाशिये पर है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स