होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / गुजरात चुनाव के मद्देनजर राज्य बन रहा है नए न्यूज चैनलों का अखाड़ा
गुजरात चुनाव के मद्देनजर राज्य बन रहा है नए न्यूज चैनलों का अखाड़ा
13 और 17 दिसंबर से होने वाले गुजरात चुनाव के मद्देनज़र न केवल राजनीतिक बल्कि मीडिया के भीतर भी सरगर्मियां बढ़ रहीं हैं। टैम से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो गुजरात में टीवी9 और वीटीवी के लोकप्रियता और सबसे ज्यादा है, लेकिन गुजरात में टीवी विज्ञापन पर खर्च होने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा नेशनल चैनलों के खाते में जा रहा है। इसी स्पेस को देखते हुए दूसर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 years ago
13 और 17 दिसंबर से होने वाले गुजरात चुनाव के मद्देनज़र न केवल राजनीतिक बल्कि मीडिया के भीतर भी सरगर्मियां बढ़ रहीं हैं। टैम से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो गुजरात में टीवी9 और वीटीवी के लोकप्रियता और सबसे ज्यादा है, लेकिन गुजरात में टीवी विज्ञापन पर खर्च होने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा नेशनल चैनलों के खाते में जा रहा है। इसी स्पेस को देखते हुए दूसरे मीडिया घराने भी गुजरात में अपने न्यूज चैनल लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौड़ में गुजराती अखबार गुजरात समाचार का आसपास टीवी, संदेश अखबार का संदेश समाचार और ट्रांस मीडिया का सत्य समाचार और भारतीय जनता पार्टी का नमो गुजरात शामिल हैं। टैम मीडिया रिसर्च के मुताबिक पिछले छह महीनों में गुजराती न्यूज चैनल का शेयर 1.27 से बढ़कर 1.47 हो गया है। हालांकि गुजरात समाचार पिछले दो वर्षों से ही गुजरात में न्यूज़ चैनल लाने की योजना बना रहा है। लेकिन अब इस ओर गुजरात समाचार प्रबंधन तेजी से काम कर रहा है। गुजरात समाचार अहमदाबाद में पहले से ही एक केबल न्यूज चैनल अहमदाबाद चला रहा है लेकिन चुनाव के समय राजनीतिक खबरों में लोगों की बढ़ती जागरूकता को देखते हुए प्रबंधन ने पूरे गुजरात के लिए एक डेडिकेटेड गुजराती न्यूज चैनल लाने की घोषणा की है। टैम आकड़ों के मुताबिक गुजरात में गुजराती चैनलों की रेटिंग हिंदी और अंग्रेजी न्यूज चैनलों की तुलना में कम आती है। संदेश अखबार के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थिव पटेल के मुताबिक आने वाले विधानसभा चुनाव, गुजराती मीडिया के लिए एक बेहतर मौका है कि वे दर्शकों को अपनी ओर खींच सके। विज्ञापन के लिहाज़ से देखें तो गुजरात में टीवी विज्ञापन हर वर्ष तकरीबन 400 से 500 करोड़ के लगभग है। जिनका ज्यादा हिस्सा नेशनल मीडिया को चला जाता है। रीजनल के खाते में कम ही विज्ञापन आते हैं। मीडिया विश्लेषकों के अनुसार आने वाले चुनाव में केवल तीन प्रमुख राजनीतिक पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और गुजरात परिवर्तन पार्टी का चुनावी प्रचार बजट तीन सौ करोड़ से ज्यादा है। अकेले कांग्रेस ही लगभग 150 करोड़ रूपये चुनाव प्रचार के लिए खर्च कर रही है। विज्ञापनों पर खर्च की जा रही भारी राशि को देखते हुए मीडिया घराने नई लॉन्चिंग की ओर बढ़ रहे हैं। एक विश्लेषक के मुताबिक केवल टीवी9 और वीटीवी पर ही कांग्रेस और बीजेपी रोजाना 60-65 विज्ञापन स्लॉट खरीद रही हैं। दोनों चैनलों के एक स्लॉट की कीमत दो हजार से पांच हजार के बीच है। विज्ञापन पर खर्च की जाने वाली यह राशि भी दूसरे प्लेयर्स को आकर्षित किये जाने की एक वज़ह है। दूसरी ओर विज्ञापन की दौड़ से दूर राजनीतिक लाभ के लिए गुजरात में राजनीतिक पार्टियां अपना न्यूज़ चैनल ला रही हैं। इस दिशा में बीजेपी ने सबसे पहले नमो गुजरात टीवी की शुरुआत की थी। गुजरात बीजेपी ने 2007 के चुनाव में भी वंदे गुजरात नाम से एक इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी (आईपीटीवी) लॉन्च किया था। हालांकि कांग्रेस राज्य में कोई न्यूज चैनल, अखबार या मुखपत्र तो नही ला रही है, लेकिन पार्टी चुनावी विज्ञापन पर इतना ज्यादा पैसा खर्च कर रही है कि दूसरे मीडिया घराने उस विज्ञापन को पाने के लिए अपने आप कॉंग्रेस के पास चले आ रहे हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स