होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / संडे इंडियन का भोजपुरी व पंजाबी एडिशन बंद, हिंदी व अंग्रेजी हुई मंथली
संडे इंडियन का भोजपुरी व पंजाबी एडिशन बंद, हिंदी व अंग्रेजी हुई मंथली
प्लानमैन मीडिया ग्रुप को रीस्ट्रक्चर किया जा रहा है। इस बदलाव के तहत समूह ने अपनी पत्रिका संडे इंडियन के दो भाषाई एडिशन भोजपुरी और पंजाबी को बंद करने का फैसला लिया है। प्रबंधन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन दोनों ही पत्रिकाओं को लगातार घाटा हो रहा था जिसके चलते इन्हें बंद करने का फैसला लेना पड़ा। इसके साथ ही हिंदी और अंग्रेजी भाषा की पत्रिकाओं क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 years ago
प्लानमैन मीडिया ग्रुप को रीस्ट्रक्चर किया जा रहा है। इस बदलाव के तहत समूह ने अपनी पत्रिका संडे इंडियन के दो भाषाई एडिशन भोजपुरी और पंजाबी को बंद करने का फैसला लिया है। प्रबंधन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन दोनों ही पत्रिकाओं को लगातार घाटा हो रहा था जिसके चलते इन्हें बंद करने का फैसला लेना पड़ा। इसके साथ ही हिंदी और अंग्रेजी भाषा की पत्रिकाओं का पाक्षिक से मंथली करने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों का मानना है कि समूह आर्थिक स्थिती अच्छी ना होने की वजह से प्रबंधन ने ये कदम उठाये हैं। और साथ कई विभागों से तकरीबन 70 लोगों की छटनी भी की गई है। गौरतलब है कि द संडे इंडियन, प्रबंधन गुरु और अर्थशास्त्री प्रोफेसर अरिंदम चौधरी के नेतृत्व वाले प्लानमैन मीडिया का उपक्रम है। संडे इंडियन पत्रिका की शुरुआत सितंबर 2006 में की गई थी। यह पत्रिका हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, भोजपुरी, तमिल, गुजराती, बंगाली, पंजाबी, आसामी, उरिया, तेलगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी में प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा पाक्षिका पत्रिका 4पी बिजनेस एंड मार्केटिंग भी यह ग्रुप ही प्रकाशित करता है। प्रबंधन का दावा है कि इसकी पहुंच मध्य वर्ग और उच्च मध्य वर्ग से संबंध रखने वाले संपूर्ण भारत के25 लाख से भी ज्यादा पाठकों तक है. इस पत्रिका के सभी 14 एडिशन वेब पर भी मौजूद हैं। यह समूह मानव संसाधन से जुड़ी एक पत्रिका ह्यूमन फैक्टर का भी प्रकाशन करता है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स