होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इस बार घट रह हैं ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ के दर्शक- ‘एमईसी’
इस बार घट रह हैं ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ के दर्शक- ‘एमईसी’
एमईसी ने इंडिया गॉट टैलेंट के चौथे सीजन की टेलीविजन रेटिंग के आकलन की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इंडिया गॉट टैलेंट शो का प्रीमियम 23 सितंबर, 2012 को हुआ है। एमईसी ने मेरिटस एनालिटिक्स इंडिया के साथ मिलकर इस सत्र की शुरुआत टीआरपी का अनुमान लगाया है। एमईसी के अनुसार, पूरे भारत में सेक्टर एबीसी के 15 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के बीच में टेलीविज
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
एमईसी ने इंडिया गॉट टैलेंट के चौथे सीजन की टेलीविजन रेटिंग के आकलन की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इंडिया गॉट टैलेंट शो का प्रीमियम 23 सितंबर, 2012 को हुआ है। एमईसी ने मेरिटस एनालिटिक्स इंडिया के साथ मिलकर इस सत्र की शुरुआत टीआरपी का अनुमान लगाया है। एमईसी के अनुसार, पूरे भारत में सेक्टर एबीसी के 15 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के बीच में टेलीविजन रेटिंग 2.4 है। पिछले सत्र के मुकाबले में, इस सत्र के दर्शकों की संख्या में 25 प्रतिशत की आई है। पिछले सत्र में,टेलीविजन रेटिंग 3.18 थी। इस अवसर पर, एमईसी के नेशनल डायरेक्टर, एनालिटिक्स और इनसाइट, गीता शिव ने कहा, हालांकि, केबीसी और आईजीटी का फॉर्मेट एकदम से अलग है, दोनों रियलिटी शो है, ऑडियंस के बीच कुछ दोहराव हो सकता है। केबीसी के तुरंत बाद, आईजीटी के शेड्यूल की घोषणा की गई है, इससे दर्शकों की संख्या में पिछले सत्र के मुकाबले में कुछ कमी आने की संभावना है। इस सीजन के विपरीत, केबीसी और ईजीटी दोनों अलग-अलग समय पर प्रसारित किया जाएगा। केबीसी का प्रसारण वीकडेज में होगा वहीं आजीटी का प्रसारण वीकेंड में किया जाएगा। दोनों के बीच, प्रभावित कारक एक समान होंगे, जो निम्न है: चैनल, नेटवर्क और अन्य चैनलों पर प्रोग्राम प्रोमोशन्स समाचारपत्र और रेडियो जैसे विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोमोशन व्यूअर बज के लिए सर्च वॉल्यूम इंडेक्स एयरिंग चैनल का बेस चैनल शेयर रहेगा। यह देखा गया है कि पिछले वर्ष के समान ही प्रोमे लेवल तैयार किया गया है और इतने टाइट टाइम स्लॉट में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अलग से कुछ भी नहीं किया गया है। मेरिटस एनालिटिकस के मैनेजिंग पार्टनर, सुंदर मुथुरामन ने इस अवसर पर कहा, कठिन समय में, निवेश की योजना बनाना और निवेश पर रिटर्न बहुत मुश्किल होता है। रुझानों के पूर्वानुमान से निवेश में सहायता मिलती है और ज्यादा या कम खर्च से बचा जा सकता है और यह आज मीडिया सहित किसी भी बिजनेस पर लागू होता है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स