होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / लॉन्च हो रहे हैं दो और आध्यात्मिक चैनल
लॉन्च हो रहे हैं दो और आध्यात्मिक चैनल
पिछले 45 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार माधवकांत मिश्रा जल्द ही दो अध्यात्मिक चैनल लेकर आ रहे हैं। इस से पहले वे दिशा मीडिया के सीईओ थे। समाचार4मीडिया से बात करते हुये माधवकांत मिश्रा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो चैनल के साथ प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के कई अन्य उपक्रमों के शुरुआत की योजना है और यह सभी माध्यम सनातन मनीषा क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
पिछले 45 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार माधवकांत मिश्रा जल्द ही दो अध्यात्मिक चैनल लेकर आ रहे हैं। इस से पहले वे दिशा मीडिया के सीईओ थे। समाचार4मीडिया से बात करते हुये माधवकांत मिश्रा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो चैनल के साथ प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के कई अन्य उपक्रमों के शुरुआत की योजना है और यह सभी माध्यम सनातन मनीषा की प्रतिष्ठा का आधार बनेंगे। गौरतलब है कि माधवकांत मिश्रा इसके पहले डीई टीवी के आधात्यमिक एवं सामाजिक न्यूज करेंट अफेयर्स चैनल के साथ बतौर सीईओ जुड़े थे। कुछ समय बाद माधवकांत मिश्रा ने खुद को चैनल की दैनिक जिम्मेादारी से मुक्ते कर लिया है. कुछ दूसरे प्रोजेक्टों को देखते हुए माधवकांत ने चैनल के सीईओ के पद से इस्तीुफा दे दिया था लेकिन वे वे चैनल के साथ एडवाइजर के रूप में जुड़े रह। उल्लेजखनीय है कि धार्मिक टीवी के जाने माने नाम है माधवकांत मिश्रा. हालांकि वे कई न्यूिज चैनलों को भी वरिष्ठह पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। कई चैनलों को लांचिंग कराने की श्रेय भी उनके हिस्से में है। दिशा से पहले वे कात्याचयनी, सनातन टीवी, प्रज्ञा टीवी को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स