होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सीएनबीसी-टीवी18 द्वारा तीसरे इंडियन हेल्थकेयर अवार्ड का आयोजन
सीएनबीसी-टीवी18 द्वारा तीसरे इंडियन हेल्थकेयर अवार्ड का आयोजन
सीएनबीसी-टीवी18 द्वारा इंडियन हेल्थकेयर 2012 का आयोजन किया गया है। यह इस अवार्ड का तीसरा संस्करण है। इंडियन हेल्थकेयर अवार्ड सीएनबीसी-टीवी18 और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का संयुक्त पहल है। इस अवार्ड के द्वारा, भारत में सबसे अच्छी चिकित्सा सेवा देने वाले की पहचान कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। दिसंबर 2012 से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
सीएनबीसी-टीवी18 द्वारा इंडियन हेल्थकेयर 2012 का आयोजन किया गया है। यह इस अवार्ड का तीसरा संस्करण है। इंडियन हेल्थकेयर अवार्ड सीएनबीसी-टीवी18 और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का संयुक्त पहल है। इस अवार्ड के द्वारा, भारत में सबसे अच्छी चिकित्सा सेवा देने वाले की पहचान कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। दिसंबर 2012 से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के प्रतिष्ठित नाम, निजी और सरकारी संगठनों में अग्रणी, नीति-निर्माता, और इस क्षेत्र से जुड़े सरकारी और महत्वपूर्ण लोगों को सम्मानित किया जाएगा। आईएमआरबी इस संपूर्ण प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा करेगी। इस वर्ष अवार्ड को जनरल सर्विस, मल्टी और सिंगल स्पेशलिटी हॉस्पीटल्स के साथ-साथ, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वश्रेष्ठ, हेल्थकेयर क्षेत्र में इनोवेशन और अनुसंधान तथा बेस्ट उद्यमी को दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में इस तरह से पूरी किया जाएगा। पहला नामांकन, शॉर्ट लिस्टिंग और अंतिम रैंकिंग। अंतिम नाम में विशिष्ट जूरी के सदस्यों के नाम शामिल किए गए हैं, इनमें जॉनसन एंड जॉनसन मेडिकल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, वैधीश ए; एशियन हर्ट हॉस्पीटल के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रामाकांत पांडा; केवल हांडा, फाइजर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर; डीजी शाह, इंडियन फार्मास्युटिकल एलायंस के जनरल सचिव और नेशनल फार्मास्युटिकल कमिटी के सह-अध्यक्ष, फिक्की; और डॉ. एसके सरीन, डायरेक्टर एंड सीनियर प्रोफेसर एंड हेड ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ हिपैटोलोजी इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज के नाम शामिल हैं। अवार्ड के बारे में बोलते हुए, अनिल उन्नियाल, सीएनबीसी-टीवी18 और सीएनबीसी आवाज के सीईओ ने कहा, आमदनी में बढ़ोतरी, सूचनाओं की तेजी से प्राप्ति, और स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी और वित्तीय सुविधाओं में वृद्धि से उपभोक्ता ज्यादा सतर्क हो गए हैं। इसके साथ ही, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो गया है। वे उपभोक्ताओं को कम कीमत पर अच्छी सेवा देने को तैयार हैं। इस अवार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सबसे अच्छी सेवा देने वाले लोगों की पहचान की जाएगी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स