होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जानिए, कैसे ये गलत खबर पहले मीडिया फिर सोशल मीडिया पर छाई?
जानिए, कैसे ये गलत खबर पहले मीडिया फिर सोशल मीडिया पर छाई?
भारतीय मीडिया व सोशल मीडिया पर बुधवार को मुंबई बम धमाके के आरोपी टाइगर मेमन को पाकिस्तान में अरेस्ट किए जाने की गलत खबर आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया और कुछ मीडिया ने पाक के एक न्यूतज चैनल के हवाले से इस तरह की खबर चला दी, जिसके बाद इससे जुड़े ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। कुछ ही देर में Tiger Memon ट्विटर पर टॉप ट्रेन्डिंग में सातवें और फिर तीसरे नंबर पर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
भारतीय मीडिया व सोशल मीडिया पर बुधवार को मुंबई बम धमाके के आरोपी टाइगर मेमन को पाकिस्तान में अरेस्ट किए जाने की गलत खबर आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया और कुछ मीडिया ने पाक के एक न्यूतज चैनल के हवाले से इस तरह की खबर चला दी, जिसके बाद इससे जुड़े ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। कुछ ही देर में Tiger Memon ट्विटर पर टॉप ट्रेन्डिंग में सातवें और फिर तीसरे नंबर पर आ गया। पाकिस्ताबन के जियो न्यूज ने एक लोकल खबर चलाई, जिसमें बताया गया कि कराची से फुरकान उर्फ टाइगर मेमन नाम के एक शख्स गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी फेसबुक आईडी बना कर लड़कियां फंसाने का काम करता था। उस समय ये साफ नहीं हो पाया कि पकड़ा गया शख्सं मुंबई हमले का गुनहगार टाइगर मेमन है या कोई और। जबकि इस मामले में हकीकत कुछ और निकली। कुछ चैनलों ने तो आनन-फानन में फुरकान की गिरफ्तारी को डॉन टाइगर मेमन की गिरफ्तारी बता कर फ्लैश भी कर दिया। और ट्विटर पर लगातार इस बारे में ट्वीट्स भी किए जाने लगे। लेकिन पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर को जब इस बात की जानकारी हुई कि भारत में इस खबर को गलत तरह से चलाया जा रहा है तो उन्होंने सही खबर की पुष्टि की। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय मीडिया फुरकान को डॉन टाइगर मेमन समझ कर खबरें चला रहा है। इसके बाद भारतीय मीडिया पर चलाई गई खबरों में सुधार किया गया। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स