होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / टाइम्स समूह का बांग्ला अखबार ई शमॉय लॉन्च
टाइम्स समूह का बांग्ला अखबार ई शमॉय लॉन्च
दुर्गा पूजा के पावन अवसर को मद्देनजर रखते हुए पश्चिम बंगाल का मीडिया मार्केट खास बनता जा रहा है। हाल ही में आनंद बाजार पत्रिका के समूह के बांग्ला अखबार के बाद बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटे (बीसीसीएल) पश्चिम बंगाल में, टाइम्स ऑफ इंडिया को बांग्ला भाषा में नए ब्रांड नेम ई शमॉय नाम से अखबार लॉन्च कर दिया है। समूह ने मार्केट में प्रतिस्पर्धा को देखते ह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
दुर्गा पूजा के पावन अवसर को मद्देनजर रखते हुए पश्चिम बंगाल का मीडिया मार्केट खास बनता जा रहा है। हाल ही में आनंद बाजार पत्रिका के समूह के बांग्ला अखबार के बाद बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटे (बीसीसीएल) पश्चिम बंगाल में, टाइम्स ऑफ इंडिया को बांग्ला भाषा में नए ब्रांड नेम ई शमॉय नाम से अखबार लॉन्च कर दिया है। समूह ने मार्केट में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अखबार का कवर प्राइस मात्र एक रुपये रखा है। अखबार का कंटेंट 20 से 35 आयु वर्ग के पाठकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। लॉन्चिंग के मौके पर बीसीसीएल के वाइस प्रेसीडिंट ब्रांड (लैग्वेजेज) कौस्तुव चटर्जी ने बताया कि ई समॉय का कंटेट वही है जो युवा की पसंद है और यह अखबार पाठकों और एडवरटाइजर के बीज ब्रिज का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि कोलकाता के मार्केट में यह अखबार ब्रांड के तौर पर स्थापित होगा। अखबार के कंटेट में स्थानीय खबरों के अलावा बिजनेस और खेल की खबरों पर भी लोकल फोकस ज्यादा होगा। साथ ही सभी आयु वर्ग के लोगों को एक सप्लीमेंट ओन्नया समॉय भी दिया जाएगा। गौरतलब है कि आनंद बाजार पत्रिका समूह ने भी 17 सितंबर, 2012 को नया बंगाली समाचारपत्र, ईबेला लॉन्च किया। आनंद बाजार पत्रिका समूह के द्वारा 1922 में आनंद बाजार पत्रिका समाचारपत्र के लॉन्चिंग के बाद यह पहला बंगाली समाचारपत्र था। 32 पेजों का यह समाचारपत्र टैब्लॉयड फॉर्मेट में है और पश्चिम बंगाल के युवा पाठकों को टार्गेट करेगा। टैब्लॉयड फॉर्मेट में समाचारपत्र को लॉन्च करने के पीछे मुख्य विचार इसे कहीं लाने ले जाने में सुविधा होना है। समाचारपत्र में करेंट अफेयर्स, एंटरटेनमेंट, खेल और लाइफस्टाइल से संबंधित ख़बरें दी जायेंगी। ईबेला में बंगाली साहित्य के लोकप्रिय चरित्र जैसे फेलुदा, बॉमकेश और काकाबाबू के बारे में भी फीचर्स दिए जायेंगे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स