होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / टाइम्स नेटवर्क के इस नए चैनल की आज होगी घोषणा
टाइम्स नेटवर्क के इस नए चैनल की आज होगी घोषणा
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टाइम्स नेटवर्क (Times Network) अपने रीयल एस्टेट चैनल प्रॉपर्टी नाऊ (Property Now) की आज औपचारिक रूप से घोषणा करेगा। टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने मुंबई में होने वाली इस घोषणा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गौरतलब है कि एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ने जुलाई में सबसे पहले इस आशय की
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टाइम्स नेटवर्क (Times Network) अपने रीयल एस्टेट चैनल प्रॉपर्टी नाऊ (Property Now) की आज औपचारिक रूप से घोषणा करेगा। टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने मुंबई में होने वाली इस घोषणा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गौरतलब है कि एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ने जुलाई में सबसे पहले इस आशय की खबर दी थी। ‘ईटी नाऊ’ के बाद टाइम्स नेटवर्क का ‘प्रॉपर्टी नाऊ’ दूसरा बिजनेस चैनल होगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स