होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अंडरग्रेजुएट जर्नलिज्‍म कोर्सों के बंद कर देना चाहिए, बोले मीडिया प्रोफेशनल्‍स

अंडरग्रेजुएट जर्नलिज्‍म कोर्सों के बंद कर देना चाहिए, बोले मीडिया प्रोफेशनल्‍स

समाचार4मीडिया ब्यूरो देश में जर्नलिज्‍म और मास कम्‍युनिकेशन इंस्‍टिट्यूट्स बड़ी संख्‍या में है और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इन संस्‍थानों में स्‍नातक, परास्‍नातक, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा से लेकर डिप्‍लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम जैसे न जाने कितने कोर्स कराए जा रहे हैं। इस बारे में नई दिल्‍ली

समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago

समाचार4मीडिया ब्यूरो

देश में जर्नलिज्‍म और मास कम्‍युनिकेशन इंस्‍टिट्यूट्स बड़ी संख्‍या में है और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इन संस्‍थानों में स्‍नातक, परास्‍नातक, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा से लेकर डिप्‍लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम जैसे न जाने कितने कोर्स कराए जा रहे हैं। इस बारे में नई दिल्‍ली की सीएमएस एकेडमी (CMS Academy) द्वारा कराए गए सर्वे में खुलासा हुआ कि अधिकांश इंस्‍टिट्यूट्स में कराए जा रहे कोर्सों में तमाम विसंगतियां हैं और इनका कोई मापदंड भी नहीं है। इन मापदंडों के अभाव में कोई भी व्‍यक्ति इन कोर्स व इंस्‍टिट्यूट्स की पढ़ाई की गुणवत्ता का आकलन नहीं कर सकता है। इस सर्वे में यह सच्‍चाई सामने आने के बाद भारत में मीडिया और कम्‍युनिकेशन शिक्षा के दृष्टिकोण को लेकर दिल्ली के इंडिया इटरनेशनल सेंटर में एक संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्‍ठी में सीएमएस के चेयरमैन डॉ. एनबी राव ने कहा, ‘मीडिया और कम्‍युनिकेशन सेक्‍टर के आंतरिक संबंधों के निरीक्षण के लिए लंबे समय तक उनकी निगरानी काफी महत्‍वपूर्ण है।’ इस सर्वे की प्रमुख और डायरेक्‍टर जनरल पीएस वसंती ने कहा, ‘भारत में मीडिया और कम्‍युनिकेशन शिक्षा के लिए एक सिस्‍टम बनाए जाने की जरूरत है। ’ दिन भर चली संगोष्‍ठी में 40 से ज्‍यादा वक्‍ताओं ने भाग लिया और सभी ने देश में मीडिया और कम्‍युनिकेशन के लिए मापदंड निर्धारित करने को लेकर अपने विचार रखे। सीएमएस एकेडमी द्वारा कराई गई संगोष्‍ठी में सात प्रमुख मापदंड निकलकर सामने आए, जो निम्म हैं... 1-Student Quality 2-Teacher Quality 3-Learning & Teaching Resources 4-Curriculum Quality 5-Learning & Teaching Practices/Quality 6-Employability & Entrepreneurial Ability/Knowledge & Skills Acquisition Quality 7-Vision, Leadership, Research & Innovation इन मापदंडों को तय करने के लिए बनाए गए ग्रुप में शामिल वरिष्‍ठ शिक्षाविद्, पत्रकार, मीडिया आलोचक और शोधकर्ताओं ने अपने विचार रखे। इनके आधार पर सीएमएस एकेडमी को मीडिया कोर्सों को ज्‍यादा प्रभावी बनाने के लिए मापदंड तय करने में काफी आसानी होगी। विजन फॉर मीडिया एंड कम्‍युनिकेशन इन इंडिया : विजन फॉर मीडिया एंड कम्‍युनिकेशन इन इंडिया को लेकर आयोजित पैनल डिस्‍कशन में मीडिया एजुकेशन सेक्‍टर के मानकीकरण (standardizing) की जरूरत पर बल दिया गया। पैनल में शामिल लोगों ने यह भी महसूस किया कि ऐसे कई कारण हैं जो इस सेक्‍टर को कमजोर बना रहे हैं। वरिष्‍ठ पत्रकार कमर वाहिद नकवी ने कहा, ‘पत्रकारिता के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों को बंद कर देना चाहिए क्‍योंकि पत्रकारिता को समझने से पूर्व वि‍द्यार्थियों की नींव मजबूत करने की जरूरत होती है।’ सर्वे में शामिल रहे डॉ. नलिनी राजन और प्रोफेसर बीपी संजय ने फिर दोहराया कि मीडिया एजुकेशन सेक्‍टर को वि‍द्यार्थियों को इस तरह प्रशिक्षित करना चाहिए जिससे वे इंडस्‍ट्री की जरूरतों को पूरा कर सकें। डिजिटल के बढ़ते प्रभाव के कारर्ण न्‍यूज मीडिया की कार्यप्रणाली भी बदल रही है जबकि न्‍यूज मीडिया एजुकेशन सेक्‍टर ने इस दिशा में आगे बढ़ने का कोई प्रयास नहीं किया है। मीडिया एजुकेशन सेक्‍टर के बारे में बीबीसी हिंदी के निधीश त्‍यागी ने कहा कि पत्रकारिता की पढ़ाई सिर्फ क्‍लासरूम में ही नहीं बल्कि उसके बाहर फोकस होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि युवा प्रोफशनल्‍स न्‍यूज स्‍टोरी के लिए गूगल का सहारा ले रहे हैं, जो ठीक नहीं है। ग्रुप डिस्‍कशन - इसके बाद Media & Communication Industry Requirements और Employer Expectations and Harmonizing Curriculum and Teaching Practices को लेकर ग्रुप डिस्‍कशन भी हुआ। इस ग्रुप डिस्‍कशन में शामिल सभी लोगों का मानना था कि पाठ्यक्रम को इंडस्‍ट्री की जरूरतों के अनुसार विकसित नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कि पाठ्यक्रम को नियमित अंतराल पर अपडेट करते रहने की जरूरत है और इसकी फैकल्‍टी को प्रशिक्षित किए जाने की जरूरत है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। इसके बाद Indicators of Quality Media and Communication Education पर फाइनल पैनल डिस्‍कशन हुआ जिसमें इंडस्‍ट्री से जुड़े प्रोफशनल्‍स ने युवा प्रोफेशनल्‍स की क्‍वालिटी को लेकर विचार-विमर्श किया। डीडी न्यूज के कंसल्टिंग एडिटर केजी सुरेश ने कहा, ‘पत्रकारिता के संस्‍थान इस इंडस्‍ट्री में हो रहे बदलावों की ओर ध्‍यान नहीं दे रहे हैं।’ ऐडवर्टाइजिंग प्रोफेशनल राजकुमार झा ने कहा कि मीडिया और कम्‍युनिकेशन इंस्‍टीट्यूट्स को वि‍द्यार्थियों की पढ़ाई में बदलाव लाने की जरूरत है। कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रोफेशनल एक्‍सपीरिएंस दिया जाना चाहिए जो इंडस्‍ट्री की वर्तमान जरूरतों को पूरा करने में महत्‍वूपर्ण भूमिका निभा सकता है।’ गौरतलब हैकि सीएमएस एकेडमी एक ट्रेनिंग और रिसोर्स सेंटर है जो मीडिया और कम्‍युनिकेशन एजुकेशन के लिए क्‍वॉलिटी प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाता है। इसके रिसर्च आधारित प्रोग्राम विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी होते हैं।

 

समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।


टैग्स
सम्बंधित खबरें

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

5 hours ago

Dentsu India व IWMBuzz Media ने मिलाया हाथ, 'इंडिया गेमिंग अवॉर्ड्स' का करेगा आयोजन

'डेंट्सु इंडिया' (Dentsu India) ने IWMBuzz Media के साथ मिलकर 'इंडिया गेमिंग अवॉर्ड्स' के तीसरे संस्करण की घोषणा की है, जो 7 दिसंबर 2024 को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

21 hours ago

फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब की गवर्निंग कमेटी का पुनर्गठन, ये वरिष्ठ पत्रकार बने सदस्य

फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब (FCC) ने अपनी गवर्निंग कमेटी का पुनर्गठन किया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।

23 hours ago

विनियमित संस्थाओं को SEBI का अल्टीमेटम, फिनफ्लुएंसर्स से रहें दूर

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भारत के वित्तीय प्रभावशाली व्यक्तित्वों, जिन्हें 'फिनफ्लुएंसर' कहा जाता है, पर कड़ी पकड़ बनाते हुए एक आदेश जारी किया है।

1 day ago

NCLT ने खारिज की ZEE-सोनी विलय को लेकर फैंटम स्टूडियोज इंडिया की ये याचिका

फैंटम स्टूडियोज ZEEL का एक अल्प शेयरधारक है, जिसके पास कंपनी के करीब 1.3 मिलियन शेयर हैं, जिनकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जाती है।

2 days ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

4 hours ago

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

1 hour ago

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

5 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago