होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / मीडिया पर खुलकर बोलीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी

मीडिया पर खुलकर बोलीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी

‘पारंपरिक मीडिया समृद्ध लोगों के हाथों में केंद्रित हो गया है और वहीं...

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

‘पारंपरिक मीडिया समृद्ध लोगों के हाथों में केंद्रित हो गया है और वहीं सोशल मीडिया उसकी काट के रूप में सामने आया है, जिसने पूंजीवादी मीडिया घरानों के नियंत्रण को तोड़ दिया है।’ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपने संबोधन में ये बात कही। उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया के चलते आज कोई भी खबर टीवी चैनल या अखबार छिपा नही सकते हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने दुख भी व्यक्त किया कि ‘फेक न्यूज’ पर कोई नियंत्रण न होने से वह किसी का चरित्रहनन करने में सक्षम है।  

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी रविवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) के 69वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल थीं। वे देशभर से आए 350 से अधिक पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं। कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हाल में हुए इस भव्य समारोह में तीन केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, दर्जनों गणमान्य अतिथि, कई मीडिया समूहों के संपादक और देश के 11 राज्यों से आए आईएफडब्लूजे के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी खुलासा किया कि भारत में 87 फीसदी महिलाएं कार्यस्थल पर पहले साल के दौरान किसी न किसी प्रकार के यौन उत्पीड़न का शिकार होती हैं। ये महिलाएं सामान्य तौर पर इस तरह की घटनाओं के बारे में लोगों को बताती नही हैं, क्योंकि इसके साथ सामाजिक लांछना व शर्म जुड़ी होती है।

उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय की पहल पर निजी संस्थानों में भी आंतरिक शिकायत समिति का गठन हो चुका है जो महिलाओं की यौन उत्पीड़न संबंधित मामलों की सुनवाई कर तुरंत एवं प्रभावी कारवाई करती हैं। पिछले दो-तीन वर्षों के भीतर हमें 20000 से ज्यादा इस तरह की शिकायतें मिली हैं जिसका प्रभावी ढंग से निवारण किया गया है।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे सकारात्मक समाचारों के लिए भी थोड़ी जगह व समय दें, जिससे समाज में व्याप्त हताशा एवं कुंठा के वातावरण को पस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में बदलाव आए हैं। पहले टीवीसीमित था, लेकिन अब इसकी पहुंच गांव गांव तक है।

इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के लिए पत्रकारों को हमेशा सतर्क रहना होगा। इमरजेंसी में अपनी गिरफ्तारी के दौरान मीडिया पर लगाए गए अंकुश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया को खत्म करने के लिए मीसा जैसे कानून बनाए गए थे, फिर भी उसे दबाया नहीं जा सका।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मीडिया का महत्व अनंत काल से चला आ रहा है और इसे कभी भी खत्म नहीं किया जा सकता है।

स्थापना दिवस समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित होने वालों में आईएफडब्ल्यूजे महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष रामकिशोर त्रिवेदी, आईएफडब्लूजे के सचिव रणदीप घंगस व के. असदुल्लाह, कोषाध्यक्ष रिंकू यादव, कार्यकारिणी सदस्य संजय दिवेदी, चंद्रशेखरम, एमपी अग्रवाल, विधि सलाहकार मोहनबाबू अग्रवाल, अनुपम शास्त्री, राजस्थान से चंद्रमोहन मरवटिया, दिनेश अधिकारी,मध्य प्रदेश से अवधेश भार्गव,असम से टूटुमोनि फूंकन, पंजाब चंडीगढ़ से उपेंद्र पांडे,हरियाणा से संजय जैन,मयंक तिवारी और मयंक त्यागी,‘इंडियन एक्सप्रेस एम्प्लाइज यूनियन’ के अधयक्ष नंदकिशोर पाठक, महामंत्री सीएस नायडू,‘स्टेटसमैन यूनियन’ के महावीर जैन,  ‘डीयूडब्लूजे’ के अध्यक्ष ए.एस. नेगी, गीता रावत, अशोक शर्मा, टाइम्स यूनियन के सी.के.पांडे, ‘दैनिक भास्कर’ के मंगल कुमार, मंगतराम शर्मा शामिलथे। उत्तर प्रदेश से आए साथियों श्याम बाबू, टीबी सिंह, भास्कर दुबे, मो. कामरान, उत्कर्ष सिन्हा, हेमंत शुक्ला, राजेश महेश्वरी, विजय शंकर चतुर्वेदी, संतोष गुप्ता, मो. मुजम्मिल हुसैन, राजेश मिश्रा, अजय त्रिवेदी, विकास शर्मा, मोहन शर्मा ने समारोह में खास मौजूदगी दर्ज कराई।

 


टैग्स मीडिया चैनल मेनका गांधी
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

11 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago