होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / मंत्री ने मीडिया को दी खुलेआम धमकी, मीडिया ने की बर्खास्ती की मांग
मंत्री ने मीडिया को दी खुलेआम धमकी, मीडिया ने की बर्खास्ती की मांग
समाचार4मीडिया ब्यूरो दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल ने कन्नौज पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित जनता चौपाल में पुलिस विभाग पर विवादित बयान दिया था। मंत्री ने कहा था कि पुलिस लुटेरों का संगठित गिरोह है और इस गिरोह को लूट करने का सरकारी लाइसेंस प्राप्त है। इस खबर को प्रमुख
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल ने कन्नौज पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित जनता चौपाल में पुलिस विभाग पर विवादित बयान दिया था। मंत्री ने कहा था कि पुलिस लुटेरों का संगठित गिरोह है और इस गिरोह को लूट करने का सरकारी लाइसेंस प्राप्त है। इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद आज मंत्री ने सपा के साइकिल रैली समापन पर भरी महफिल में पत्रकारों को धमकी दे डाली।
मंत्री का कहना था कि कुछ पत्रकार है जो सोचते है कि हमारी कलम की तलवार हौवा पैदा कर देगी। उन्हें ये पता नही की हम समाजवादी है, अगर हमें गुस्सा आ गया, हमने हल्ला बोल दिया तो तुम्हारी औकात सामने आ जाएगी। दरअसल मंत्री चैनलों पर चली खबर से काफी तिलमलाये हुए थे इसलिए उंन्होने पत्रकारों को धमकाते हुए ये बात कही।
प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल द्वारा पत्रकारों को दी गयी धमकी के मामले में कन्नौज जिले के पत्रकार संघ ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और मंत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।
इतना ही नही नाराज पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पत्रकारों ने अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा। इस दौरान जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री पर कार्रवाई नही की जाती है तो जिले के समस्त पत्रकार अगली बार राज्यपाल को ज्ञापन देंगे।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स