होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अगर चाहते हैं थोड़ी सी मुस्कराहट, तो देखिए ये विज्ञापन...
अगर चाहते हैं थोड़ी सी मुस्कराहट, तो देखिए ये विज्ञापन...
समाचार4मीडिया ब्यूरो भारत में ऑनलाइन पोर्टल के जरिए फर्नीचर बेचने वाले कंपनी अर्बन लैडर ने एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया है, जिसे देखकर शायद आप हंसे बिना न रह सकें। ये विज्ञापन चार छोटे विडियो की एक सीरीज है, जिसे युवा और मध्यम वर्गीय लोगों की जीवन शैली को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ‘Creature Comforts’ नाम से लॉन्च किए गए इन
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
भारत में ऑनलाइन पोर्टल के जरिए फर्नीचर बेचने वाले कंपनी अर्बन लैडर ने एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया है, जिसे देखकर शायद आप हंसे बिना न रह सकें। ये विज्ञापन चार छोटे विडियो की एक सीरीज है, जिसे युवा और मध्यम वर्गीय लोगों की जीवन शैली को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
‘Creature Comforts’ नाम से लॉन्च किए गए इन विज्ञापनों में पालतू जानवरों को ही मुख्य किरदार में दिखाया गया है, जिनमें डॉग, कैट और गोल्डेन फिश है। यह विज्ञापन अर्बन लैडर द्वारा पेशकश की गई विभिन्न सेवाओं के बारे में बात करता है, जैसे फ्री डिलीवरी और फर्नीचर की फ्री एसेंबलिंग, बिना इंटरेस्ट के EMI, आसान रिप्लेसमेंट और कैश या कार्ड डिलीवरी। इस विज्ञापन की खास बात ये है कि जानवर ही कंपनी की इस खूबी का बेहतरीन तरीके से वर्णन करते हैं और आसानी दर्शकों को अपनी ओर रिझा लेते हैं।
पहले विज्ञापन में दिखाया है कि जैसे ही पहले से ऑडर किया फर्नीचर मकान मालिक के घर पहुंचता है, तो तुरंत ही उस सभी फर्नीचर पर कैट अपना हक जमा लेती है और वह डॉग से कहती है कि ये मेरा है, और बिना एसेंबल किए हुए फर्नीचर की ओर इशारा करते हुए कहती है कि ये तुम्हारा है। परेशान डॉग देखता है कि उसका फर्नीचर एसेंबल हो रहा है, इस दौरान कैट सो जाती है और डॉग का फर्नीचर रूम में एसेंबल होकर पहुंच जाता है, तभी वह रूम से व्हिसिल बजाकर कैट को जगाता है और कैट जैसे अंदर आती है, देखकर हैरान रह जाती है कि उसका फर्नीचर तो हमेशा बड़ा है और कहती है कि तुम और उन लोगों ने एसेंबल के लिए पैसे लिए होंगे। इस पर डॉग नही ये बिल्कुल फ्री है और एक बोर्ड उठाकर उसे दिखाता है कि इसकी डिलीवरी और एसेंबलिंग दोनों ही फ्री हैं।
इसी तरह से कंपनी ने अन्य विज्ञापनों में भी अपनी अलग-अलग खूबियों के बारे में जिक्र किया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं:
टैग्स