होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / देखिए कैसे उसेन बोल्ट से टकराया कैमरामैन, सिर के बल गिरे बोल्ट
देखिए कैसे उसेन बोल्ट से टकराया कैमरामैन, सिर के बल गिरे बोल्ट
समाचार4मीडिया ब्यूरो : दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट के कदम ने उस समय उनका साछ छोड़ दिया जब वह गुरुवार को अपनी जीत का जश्न मना रहे थे। बोल्ट ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 200 मीटर फर्राटा दौड़ जीत ली। रेस जीतने के बाद फर्राटा धावक के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसे देख लोग हंसी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो :
दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट के कदम ने उस समय उनका साछ छोड़ दिया जब वह गुरुवार को अपनी जीत का जश्न मना रहे थे। बोल्ट ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 200 मीटर फर्राटा दौड़ जीत ली।
रेस जीतने के बाद फर्राटा धावक के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसे देख लोग हंसी नहीं रोक पाए और यह सब हुआ एक कैमरामैन के चलते। बोल्ट जश्नऐ मनाने के लिए प्रशंसकों का धन्य वाद दे रहे थे। उनके पीछे एक कैमरामैन सेगवे स्कूटर लेकर चल रहा था। स्कूटर अचानक से मैदान पर पड़ी कैमरे की पटरी पर चढ़ गया और उसका बैलेंस बिगड़ गया। इसके साथ ही वह दांयी तरफ घुमा और सीधा बोल्ट से जा टकराया। इससे बोल्ट कैमरामैन पर पीछे तरफ जा गिरे और औंधे मुंह हो गए।
गिरने के बाद बोल्ट गुलाटी खा गए। बोल्ट् के पैर में चोट भी आई। हालांकि उन्होंीने कैमरामैन की इस हरकत का बुरा नहीं माना और मजाक करते हुए वहां से आगे बढ़ लिए। बाद में बोल्टा ने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और प्रशंसकों के साथ में सेल्फीम का मजा भी उठाया।
यहां देखें विडियो :
टैग्स