होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / वायकॉम 18 नें उपभोक्ताओं से संवाद पर दांव लगाया
वायकॉम 18 नें उपभोक्ताओं से संवाद पर दांव लगाया
वायाकॉम 18 के निकेलोडियन, वीएच और कॉमेडी सेन्ट्रल जैसे चैनलों नें अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के तहत एग्रेसिव कन्ज्यूमर एक्टिवीटिज की शुरूआत की है। वीएच ने अपनी गतिविधियों को देश के शिर्ष स्कूलों से सम्बन्धित किया है और कॉलेजों के द्वारा अपने प्रमुख संगीतात्म गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे। फेन बेस से जुडने के लिये निकेलोडियन जमीनी गतिविधीयों द
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
वायाकॉम 18 के निकेलोडियन, वीएच और कॉमेडी सेन्ट्रल जैसे चैनलों नें अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के तहत एग्रेसिव कन्ज्यूमर एक्टिवीटिज की शुरूआत की है। वीएच ने अपनी गतिविधियों को देश के शिर्ष स्कूलों से सम्बन्धित किया है और कॉलेजों के द्वारा अपने प्रमुख संगीतात्म गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे। फेन बेस से जुडने के लिये निकेलोडियन जमीनी गतिविधीयों द्वारा पूरे सितम्बर भर नवयुवक दर्शक-श्रोताओं से जुडेगा। चैनल पहले भी ग्रैण्डपैरेन्ट डे, फ्रैन्डशिप डे, मदर्स डे इत्यादि जैसे मौकों पर सेलिब्रेसन द्वारा नयी पीढी से जुडने की कोशिसे की है क्योंकि चैनल सम्बन्धों को प्रगाढ बनाने में विश्वास करता है। चैनल का यह भी मानना है कि होली. दिवाली, रक्षाबन्धन जैसे मौकों पर गतिविधियों द्वारा नवयुवकों जुडनें के साथ उनमें पारम्परिक मूल्यों आस्था को और सुदृढ किया जा सकता है। कॉमेडी सेन्ट्रल नें हैपी आवर्स की शुरूआत की है और इसको तीन महानगरों मुम्बई, दिल्ली और बंगलोर के 19 आउडलेट्स से जोडा है। चैनल अपनें सिस्टर चैनल्स वीएच और एमटीवी पर बी एसे कार्यक्रमों को प्रयोजित करेगा। वायाकॉम 18 का मानना है कि टीवी से परे सीधा दर्शकों से सम्वाद द्वारा लाईफ-स्टाईल के मर्म-बिन्दुओं की पहचान की जा सकती है, उन्हे चैनल अपने कार्यक्रमों में उन्हें इन्टीग्रेट कर सकता है और उनसे एकीकृत हो सकता है। अपने कोर टारगेट व्यूअर्स के लिये चैनल पहले से ही इस तरह के धरातली कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स