होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / वायकॉम ने भारतीय रीजनल नेटवर्क में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
वायकॉम ने भारतीय रीजनल नेटवर्क में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
समाचार4मीडिया ब्यूरो वायकॉम इंक (Viacom Inc) ने 9.4 बिलियन रुपये (लगभग 153 मिलियन डॉलर) में प्रिज्म टीवी प्राइवेट लिमिटेड (Prism TV Private Limited) में 50 प्रतिशत साझीदारी खरीद ली है। प्रिज्म टीवी भारत में कई रीजनल ऐंटरटेनमेंट चैनलों का संचालन करता है जिनमें ETV Marathi, ETV Kannada, ETV Bangla, ETV O
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
वायकॉम इंक (Viacom Inc) ने 9.4 बिलियन रुपये (लगभग 153 मिलियन डॉलर) में प्रिज्म टीवी प्राइवेट लिमिटेड (Prism TV Private Limited) में 50 प्रतिशत साझीदारी खरीद ली है।
प्रिज्म टीवी भारत में कई रीजनल ऐंटरटेनमेंट चैनलों का संचालन करता है जिनमें ETV Marathi, ETV Kannada, ETV Bangla, ETV Oriya और ETV Gujarati शामिल हैं। इन सभी को हाल ही में कलर्स (COLORS) के बैनर के तले लाया गया है। इन दोनों के बीच सभी प्रक्रियाएं पूरी हुई हैं। दोनों पार्टियों को जुलाई माह की शुरुआत में ही India’s Foreign Investment Promotion Board से अनुमति मिल चुकी थी।
इस डील से वायकॉम भारत में तेजी से बढ़ते हुए रीजनल टीवी सेक्टर के क्षेत्र में अपनी खासी पहुंच बना पाएगी, क्योंकि आज भी भारत की लगभग 60 फीसदी जनसंख्या की पहली भाषा उसकी प्रादेशिक भाषा होती है। इसके अलावा भारतीय मार्केट में रीजनल टीवी स्टेशनों की संख्या काफी है।
वायकॉम के अध्यक्ष और सीईओ (President and CEO) फिलिप डाउमैन ने कहा, ‘विश्व के सबसे बड़े और तेजी से बढ़ते हुए टेलिविजन मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने को लेकर हम बहुत रोमांचित हैं। इससे नेटवर्क 18 के साथ हमारी पार्टनशिप और गहरी हुई है। यह सौदा भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।’
नेटवर्क 18 के ग्रुप सीईओ एपी पारिगी ने कहा, ‘इस सौदे से हमारी स्थिति और मजबूत हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले सालों में भारत गलोबल ऐंटरटेनमेंट पावरहाउस बन जाएगा।’ वहीं, वायकॉम के सुधांशु वत्स ने कहा, ‘ हम इस सौदे से बहुत खुश हैं और इससे वायकॉम और नेटवर्क 18 को काफी फायदा होगा।’
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स