होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इस हरकत की वजह से विडियो जर्नलिस्ट को नौकरी से निकाला गया, देखें विडियो
इस हरकत की वजह से विडियो जर्नलिस्ट को नौकरी से निकाला गया, देखें विडियो
समाचार4मीडिया ब्यूरो न्यूज चैनल की एक महीला वीडियो जर्नलिस्ट को चैनल ने नौकरी से निकाल दिया है। दरसल यूट्यूब पर आई एक वीडियो ने काफी लोगों को हिलाकर रख दिया है इस वीडियो में एक महिला वीडियो जर्नलिस्ट विडियो बनाते समय पुलिस से बचकर भागते शराणर्थियों को लात मारती और गिराती दिखी। मंगलवार को एक फुटेज सामने आई थी जिसमें यह पेट्रा लाजलो नाम की यह वि
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो न्यूज चैनल की एक महीला वीडियो जर्नलिस्ट को चैनल ने नौकरी से निकाल दिया है। दरसल यूट्यूब पर आई एक वीडियो ने काफी लोगों को हिलाकर रख दिया है इस वीडियो में एक महिला वीडियो जर्नलिस्ट विडियो बनाते समय पुलिस से बचकर भागते शराणर्थियों को लात मारती और गिराती दिखी। मंगलवार को एक फुटेज सामने आई थी जिसमें यह पेट्रा लाजलो नाम की यह विडियो जर्नलिस्ट भागते लोगों को टांग अड़ाकर गिराती और बच्चों को किक मारती दिखाई दी। दक्षिणी हंगरी के रोज्के में यह घटना हुई। विडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने बच्चे को गोद में लिए पुलिस से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहा है तो पेट्रा उसके भागते समय टांग में टांग अड़ा देती है जिस कारणवश बच्चा और आदमी लडखडाते हुआ गिर बच्चे के साथ गिर जाता है। पेट्रा के जानबूझ कर लात मारने से वह आदमी मुंह के बल अपने बेटे के ऊपर गिर गया। वह आदमी अपने बेटे को गोद में उठाए हुए भाग रह था। मासूम बेटे के साथ धरती पर जा गिरा मजबूर शरणार्थी मुड़कर पेट्रा पर चिल्लाया लेकिन वह बेशर्मी से वीडियो बनाती रही। इसी वजह से बिना किसी देरी के चैनल ने उस महिला को नौकरी से निकाल दिया. ट्विटर पर भी उसके खिलाफ लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया है और उसे जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। आप उसकी इस हरकत का विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक कर सकते हैं... https://youtu.be/uJu6X0Zy6sg
टैग्स