होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / विडियोकॉन D2H पर 21 सितंबर से नहीं दिखाई देगा ये चैनल
विडियोकॉन D2H पर 21 सितंबर से नहीं दिखाई देगा ये चैनल
समाचार4मीडिया ब्यूरो उड़िया चैनल कनक टीवी अब डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवा प्रदाता कंपनी विडियोकॉन प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाएगा। विडियोकॉन ने नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि उड़िया चैनल कनक टीवी 21 सितंबर से अब उसके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होगा। ईस्टर्न मीडिया के स्वामित्व वाला चैनल कनक टीवी उड़िय
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो उड़िया चैनल कनक टीवी अब डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवा प्रदाता कंपनी विडियोकॉन प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाएगा। विडियोकॉन ने नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि उड़िया चैनल कनक टीवी 21 सितंबर से अब उसके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होगा। ईस्टर्न मीडिया के स्वामित्व वाला चैनल कनक टीवी उड़िया भाषा में एक इनफॉर्मेंट चैनल है, जोकि न्यूज, करेंट अफेयर्स और एंटरटेनमेंट आधारित कंटेंट प्रदान करता है। कनक टीवी के अलावा विडियोकॉन डी2एच 11 उड़िया चैनलों का प्रसारण करता है, जिसमें डीडी उड़िया भी शामिल है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स