होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / विकटन ग्रुप ने अपनी नयी पत्रिका "टाईम पास" लॉन्च की
विकटन ग्रुप ने अपनी नयी पत्रिका "टाईम पास" लॉन्च की
विकटन ग्रुप ने एक नई पत्रिका टाईम पास शुरू किया है। पत्रिका का प्राम्भिक मूल्य रुपये 5- है। इस पहल पर बात करते हुए विकटन ग्रुप के एड-सेल्स हेड प्रवीन मेन ने कहा कि 'हमने 6000 सब्सक्राइबर्स के बीच रिसर्च के बाद हमने महसूस किया कि पाठक हल्के-फुल्के व गपशप जैसे कंटेंट को पसंद करते हैं। इसलिये हमने टाईमपास के बारे में सोचा। गौरतलब है कि विकटन ग्रुप की
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
विकटन ग्रुप ने एक नई पत्रिका टाईम पास शुरू किया है। पत्रिका का प्राम्भिक मूल्य रुपये 5- है। इस पहल पर बात करते हुए विकटन ग्रुप के एड-सेल्स हेड प्रवीन मेन ने कहा कि 'हमने 6000 सब्सक्राइबर्स के बीच रिसर्च के बाद हमने महसूस किया कि पाठक हल्के-फुल्के व गपशप जैसे कंटेंट को पसंद करते हैं। इसलिये हमने टाईमपास के बारे में सोचा। गौरतलब है कि विकटन ग्रुप की लिस्ट में नौ पत्रिकाये हैं, फिर भी ग्रुप ने इस नये प्राडक्ट से ग्रुप नाम ब्रांड टाईम पास पत्रिका से हटा लिया है। मेनन ने कहा है कि पहली बार हमने अपने ब्रांड का नाम इससे नहीं जोडा है क्योकि यह पत्रिका पाठकों की राय के बाद लॉच की गई है। हमारा मानना है कि हमने जो उत्पाद उतारा है उसे सहज ही पहचान मिल सकेगी। उन्होने कहा कि विकटन ग्रुप रेवेन्यू के लिये केवल विज्ञापन पर आश्रित नही है, हम इनोवेशन द्वारा रेवेन्यू निर्माण करने के पक्षधर हैं। प्रबंधन ने अपने इस उत्पाद के लिये तकरीबन 2.5 करोड विज्ञापन पर खर्च कर रही है। पत्रिका के लॉच पर मैगजीन उद्योग में एक चर्चा है लेकिन इसकी सफलता पर मिली जुली प्रतिक्रिया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स