होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / विक्रम सखूजा ‘मैक्सस’ के ग्लोबल सीईओ बने
विक्रम सखूजा ‘मैक्सस’ के ग्लोबल सीईओ बने
अंतरराष्ट्रीय मीडिया एजेंसी, मैक्सस ने विक्रम सखूजा को ग्लोबल सीईओ नियुक्त किया है। वे फिलहाल ग्रुपएम साउथ एशिया के चीफ एक्जीक्यूटिव हैं और जल्द ही मैक्सस के ग्लोबल सीईओ का कार्यभार संभाल लेंगे, एक्सचेंज4मीडिया समूह से बात करते हुए, सखूजा ने कहा, यह एक बहुत बड़ा सम्मान है, और मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि जैसे ही ग
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
अंतरराष्ट्रीय मीडिया एजेंसी, मैक्सस ने विक्रम सखूजा को ग्लोबल सीईओ नियुक्त किया है। वे फिलहाल ग्रुपएम साउथ एशिया के चीफ एक्जीक्यूटिव हैं और जल्द ही मैक्सस के ग्लोबल सीईओ का कार्यभार संभाल लेंगे, एक्सचेंज4मीडिया समूह से बात करते हुए, सखूजा ने कहा, यह एक बहुत बड़ा सम्मान है, और मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि जैसे ही ग्रुपएम साउथ एशिया में उनके स्थान पर किसी की नियुक्ति की घोषणा कर देगा, वे नई भूमिका में आ जायेंगे। सखूजा ने केली क्लार्क का स्थान ग्रहण किया है, जो अब उत्तरी अमेरिका में ग्रुपएम में एक अन्य भूमिका को कार्यान्वित करेंगे। इसके अलावा, ग्रुपएम ने रॉब नॉरमन को ग्लोबल चीफ डिजिटल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा की है। ग्रुपएम में यह परिवर्तन माइंडशेयर में परिवर्तन के बाद हुआ है, जहां एक बार फिर से भारतीयों ने एजेंसी की ग्लोबल मैनेजमेंट टीम के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उभरते हुए बाजार को देखते हुए, आशुतोष श्रीवास्तव को माइंडशेयर का ग्लोबल हेड बनाया गया है। सखूजा ने 2002 में ग्रुपएम में माइंडशेयर फुलक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया था, जहां वे माइंडशेयर के यूनिलीवर के बिजनेस को देखते थे। उसके तुरंत बाद ही उन्हें माइंडशेयर साउथ एशिया का मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया गया था, फिर उन्हें ग्रुपएम में साउथ एशिया का सीईओ बनाया गया। ग्रुपएम के पहले वे स्टार इंडिया में मार्केटिंग के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, कोका-कोला कंपनी इंडिया में मार्केटिंग मैनेजर और प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी में एसोसिएट मैनेजर मीडिया के तौर पर कार्य कर चुके हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स