होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / विपिन पंडित एड क्लब के सीओओ बने
विपिन पंडित एड क्लब के सीओओ बने
एडवरटाइजिंग क्लब की मैनेजिंग कमेटी की हाल ही में संपन्न बैठक में विपिन आर पंडित को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर प्रोन्नत किया गया है। मैनेजमेंट कमिटी की बैठक लोडेस्टार यूएम के सीईओ, शशि सिंहा के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। पंडित ने 1998 में एड क्लब को ज्वाइन किया और अपने कार्यकाल के दौरान वे कार्यकारी सचिव से मैनेजर और फिर जनरल मैनेजर और अब
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
एडवरटाइजिंग क्लब की मैनेजिंग कमेटी की हाल ही में संपन्न बैठक में विपिन आर पंडित को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर प्रोन्नत किया गया है। मैनेजमेंट कमिटी की बैठक लोडेस्टार यूएम के सीईओ, शशि सिंहा के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। पंडित ने 1998 में एड क्लब को ज्वाइन किया और अपने कार्यकाल के दौरान वे कार्यकारी सचिव से मैनेजर और फिर जनरल मैनेजर और अब सीओओ के तौर प्रोन्नत किए गए हैं। अपने कार्यकाल की अवधि पर टिप्पणी करते हुए, पंडित ने कहा, जब मैंने एड क्लब ज्वाइन किया था, तब यह ऐसा क्लब था जो एक बड़ा ईवेंट्स और कुछ बैठक शाम के दौरान आयोजित करता था। आज, हम लोग तीन बड़े ईवेंट्स के साथ-साथ, एजुकेशनल वर्कशॉप के अलावा कई अन्य एक्टिविटीज कर रहे हैं। वास्तव में, हम सिंगापुर में एपीज को समर्थन कर रहे हैं और वहां हमारी अच्छी पहुंच है। न्यूयॉर्क में ईफील्स के लोग भारत में हमारे कार्य को पसंद करते हैं। वे हमारे केस स्टडी फॉर्मेट को हृदय से स्वीकार करते हैं। उन्होंने आगे कहा, हम सिर्फ एक क्लब नहीं है जो ईवेंट्स का आयोजन करता है। यह इंडस्ट्री को हर क्षेत्र में सहयोग करता है। चाहे वह छात्रों को केन्स या स्पाइक्स आदि में भेजने का मुद्दा हो या केस स्टडी प्रजेंटेशन, अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं के साथ शाम की बैठक का आयोजन, एजुकेशनल वर्कशॉप का आयोजन या अवार्ड विनिंग एडवरटि जमेंट या रेडियो स्पॉट्स का मामला हो। हम सभी जगह उपस्थि होते हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स