होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / लाइव रिपोर्टिंग के दौरान दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या
लाइव रिपोर्टिंग के दौरान दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या
समाचार4मीडिया ब्यूरो अमेरिका के वर्जीनिया राज्य से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल यहां लाइव रिपोर्टिंग कर रहे दो पत्रकारों की हत्या कर दी गई। ये दोनों पत्रकार WDBJ7 TV के लिए काम करते थे। घटना स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट की है जब अमेरिकी रिपोर्टर एलिसन पार्कर (24) और कैमरामैन एडम वार्ड
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
अमेरिका के वर्जीनिया राज्य से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल यहां लाइव रिपोर्टिंग कर रहे दो पत्रकारों की हत्या कर दी गई। ये दोनों पत्रकार WDBJ7 TV के लिए काम करते थे।
घटना स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट की है जब अमेरिकी रिपोर्टर एलिसन पार्कर (24) और कैमरामैन एडम वार्ड (27) बुधवार सुबह वर्जीनिया शहर के मोनेटा स्थित ब्रिजवाटर प्लाजा में रिपोर्टिंग के दौरान एक महिला से बातचीत कर रही थीं, जिसका प्रसारण लाइव किया जा रहा था। तभी अचानक एक हथियारबंद शख्स वहां आया और रिपोर्टर एलिसन पार्कर और कैमरामैन एडम वार्ड को गोली मार दी।
स्टेशन जनरल मैनेजर जेफ मार्क ने बताया कि लाइव प्रसारण के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या करने वाला शख्स फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे का दूर तक पीछा करके उसकी गाड़ी रुकवाई। हालांकि इस दौरान हत्यारे ने खुद को गोली मार ली और अस्पताल पहुंचने के क्रम में दम तोड़ दिया। हत्यारा उसी टीवी चैनल में काम करता था, जिस चैनल में मृतक काम करते थे।
यहां देखें वीडियो:
टैग्स