होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / विशाल भटनागर सीएनएन-आईबीएन से जुड़े, बने नेशनल रिवेन्यू हेड
विशाल भटनागर सीएनएन-आईबीएन से जुड़े, बने नेशनल रिवेन्यू हेड
भारत के अग्रणी अंग्रेजी जनरल न्यूज़ चैनल- सीएनएन-आईबीएन में विशाल भटनागर को नेशनल रिवेन्यू हेड की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। इससे पहले वे सीएनबीसी-टीवी18 और सीएनबीसी आवाज में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और रीजनल हेड, उत्तर-पूर्व के पद पर कार्यरत थे। गौरतलब है कि नेटवर्क18 समूह के पास सीएनबीसी-टीवी18, स
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
भारत के अग्रणी अंग्रेजी जनरल न्यूज़ चैनल- सीएनएन-आईबीएन में विशाल भटनागर को नेशनल रिवेन्यू हेड की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। इससे पहले वे सीएनबीसी-टीवी18 और सीएनबीसी आवाज में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और रीजनल हेड, उत्तर-पूर्व के पद पर कार्यरत थे। गौरतलब है कि नेटवर्क18 समूह के पास सीएनबीसी-टीवी18, सीएनबीसी आवाज, सीएनएन-आईबीएन, आईबीएन-लोकमत और हिस्ट्री टीवी18 का मालिकाना हक है और समूह जनरल न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, रीजनल से लेकर तथ्यात्मक मनोरंजन चैनल के क्षेत्र में कार्यरत है और ईटीवी रीजनल न्यूज़ नेटवर्क के अधिग्रहण पर रेगुलेटरी अथॉरिटी का फैसला आना बाकि है। भटनागर को मीडिया में 18 वर्षों से अधिक समय तक कार्य करने का अनुभव है और वे नेटवर्क18 समूह के साथ 2004 से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक किया है और इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स