होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / उत्तर प्रदेश से जल्द शुरू होगा वीकली न्यूज़पेपर– ‘गांव कनेक्शन’
उत्तर प्रदेश से जल्द शुरू होगा वीकली न्यूज़पेपर– ‘गांव कनेक्शन’
अपने अनूठे प्रयोग के लिए काफी समय से चर्चित साप्ताहिक समाचारपत्र गांव कनेक्शन अब जल्द ही लॉन्च होने वाला है। संभावित है कि अखबार दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च कर दिया जाएगा। समाचारपत्र विशेष तौर पर ग्रामीण मुद्दों को उठाएगा। शुरुआत में, गांव कनेक्शन, सीतापुर, बाराबंकी और प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लॉन्च किया जाएगा। गांव कनेक्शन प्रतिष्ठित संगठन
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
अपने अनूठे प्रयोग के लिए काफी समय से चर्चित साप्ताहिक समाचारपत्र गांव कनेक्शन अब जल्द ही लॉन्च होने वाला है। संभावित है कि अखबार दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च कर दिया जाएगा। समाचारपत्र विशेष तौर पर ग्रामीण मुद्दों को उठाएगा। शुरुआत में, गांव कनेक्शन, सीतापुर, बाराबंकी और प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लॉन्च किया जाएगा। गांव कनेक्शन प्रतिष्ठित संगठन, भारतीय ग्रामीण विद्यालय सोसाइटी का उपक्रम है और प्रसिद्ध गीतकार, नीलेश मिश्रा इसके संपादकीय निदेशक हैं। गांव कनेक्शन से उत्तर प्रदेश सहित देश भर के टॉप लेवल के पत्रकारों के साथ-साथ कई और मीडिया प्रोफेशनल भी जुड़ रहे हैं। शुरुआत में, यह समाचारपत्र 50 हजार घरों तक पहुंचेगा। संगठन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की पृष्ठभूमि के लोगों को भी मौका दिया जाएगा। गांव कनेक्शन लॉन्च होने से पहले इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसके फेसबुक पेज पर भारी संख्या में विजिटर आ रहे हैं। इस बारे में गांव कनेक्शन के कंटेंट एडिटर, मनीष मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश की गिनती उन राज्यों में की जाती हैं जहां से सबसे ज्यादा समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं, लेकिन ग्रामीण मुद्दों और विकास को लेकर कोई भी समाचारपत्र प्रकाशित नहीं किया जाता है। इस समाचारपत्र में, गांवों, जिलों और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हो रहा है, इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में, जब सभी समाचारपत्र फिल्मी गॉसिप, सनसनीखेज ख़बरों और कलरफुल तस्वीरों से भरे होते है और ग्रामीण क्षेत्रों की वास्तविक प्रासंगिक और मूल ख़बरें गायब रहती है, गांव कनेक्शन में ऐसी ख़बरों को प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। इसी संदर्भ में अखबार के संपादकीय निदेशक नीलेश मिश्रा ने कहा कि कहा, हम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच की इस दूरी को पाटना चाहते हैं। अखबार की शुरुआत में 50 हजार प्रतियां प्रकाशित की जायेंगी और कवर प्राइस 5 रुपये रखा जायेगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स