होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / वरिष्ठ पत्रकार नीलेश मिश्रा को इतना गुस्सा क्यों आता है?
वरिष्ठ पत्रकार नीलेश मिश्रा को इतना गुस्सा क्यों आता है?
समाचार4मीडिया ब्यूरो नीलेश मिश्रा छोटे परदे और बड़े परदे की दुनियां से जितनी शिद्दत से जुड़े हुए हैं, उतनी ही शिद्दत से वो प्रिंट मीडिया और रेडियो से जुड़े हुए हैं। इसलिए मीडिया की नस नस को पहचानते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में उन्होंने इस कदर सख्ती दिखाई है कि लोगों में बहस शुरू हो गई है कि आखिर नीलेश मिश्रा इतन
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
नीलेश मिश्रा छोटे परदे और बड़े परदे की दुनियां से जितनी शिद्दत से जुड़े हुए हैं, उतनी ही शिद्दत से वो प्रिंट मीडिया और रेडियो से जुड़े हुए हैं। इसलिए मीडिया की नस नस को पहचानते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में उन्होंने इस कदर सख्ती दिखाई है कि लोगों में बहस शुरू हो गई है कि आखिर नीलेश मिश्रा इतनी सख्ती क्यों दिखा रहे हैं।
दरअसल इस हफ्ते उन्होंने एक वेबसाइट लॉजिकल इंडियन को सख्ती से ट्वीट किया कि उनकी स्टोरी बिना परमीशन के क्यों ली, वो अपने न्यूजपेपर गांव कनेक्शन की स्टोरी की बात कर रहे थे। उसके बाद उनके फेसबुक पेज और ट्विटर एकाउंट पर सवालों की बौछार शुरू हो गई। उनका ऐसा ही सख्त पैगाम एक और फेसबुक पेज ह्यूमन ऑफ इंडिया को गया जिसने उनकी कोई स्टोरी शेयर कर ली थी। किसी ने पूछा कोई स्टोरी अच्छी लगी, शेयर कर ली तो इसमें परेशानी क्या है? नीलेश ने जवाब दिया, व्यक्तिगत तौर पर कोई शेयर कर सकता है, लेकिन कॉर्मशियली कोई इस्तेमाल कर रहा है तो उसे इजाजत लेनी ही पड़ेगी। किसी ने कहा क्रेडिट तो आपको दे रहा है, लेकिन उन्होंने कहा खाली क्रेडिट से काम नहीं चलेगा, इजाजत लेनी पड़ेगी। बाद में नीलेश ने उन्हें स्टोरीज ना हटाने पर लीगल नोटिस तक भेजने की वार्निंग दे दी।
टैग्स