होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / आईबीएन नेटवर्क का यंग इंडियन लिडर्स अवार्ड जल्द
आईबीएन नेटवर्क का यंग इंडियन लिडर्स अवार्ड जल्द
आईबीएन नेटवर्क अपने तीसरे यंग इंडियन लिडर्स अवार्ड का आयोजन आईआरबी इंफ्राट्रक्चर डवलपर्स के साथ मिलकर जल्द ही करने जा रही है। इस अवार्ड के माध्यम से अलग-अलग फिल्ड से देशभर के यूवा अचिवर्स को सम्मानित किया जाता है। चार हिस्सों में इंडिया के युथआइकॉन की कहानियां चार हिस्सों में प्रसारित की जायेगी जो कि अपने प्रोफेशन की वजह से लिडर नहीं बने हैं बल्कि
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
आईबीएन नेटवर्क अपने तीसरे यंग इंडियन लिडर्स अवार्ड का आयोजन आईआरबी इंफ्राट्रक्चर डवलपर्स के साथ मिलकर जल्द ही करने जा रही है। इस अवार्ड के माध्यम से अलग-अलग फिल्ड से देशभर के यूवा अचिवर्स को सम्मानित किया जाता है। चार हिस्सों में इंडिया के युथआइकॉन की कहानियां चार हिस्सों में प्रसारित की जायेगी जो कि अपने प्रोफेशन की वजह से लिडर नहीं बने हैं बल्कि वो अपने कर्मों और व्यवहार से बने हैं। पहले अवार्ड की शुरुआत वर्ष 2010 में की गई थी। पिछले वर्ष तहलका मैगजीन की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी, बीजेडी के एमपी कालीकेश नारायण सिंह देव और हर्वा के संस्थापक और चेयरमैन अजय चतुर्वेदी ने नये इंडिया के निर्माण में यूथ के योगदान पर फोकस डाला था। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स