होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘ज़ी ग्रुप’ का नया चैनल 23 सितंबर को होगा लॉन्च
‘ज़ी ग्रुप’ का नया चैनल 23 सितंबर को होगा लॉन्च
ज़ी ग्रुप रीजनल क्षेत्र में अपनी पहुंच को और ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश में बंगाल के लिए एक 24 घंटे बांग्ला मूवी चैनल लॉन्च करने जा रहा है। ज़ी बांग्ला सिनेमा नाम से यह चैनल 23 सितंबर से ऑन एयर हो जायेगा। इस चैनल पर, सबसे पहली मूवी अभिनेता जीत और अभिनेत्री नुसरत की शत्रु प्रसारित होगी। यूथ और इंगेजिंग कंटेंट के साथ यह चैनल क्षेत्र के हर एक प्रमुख
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
ज़ी ग्रुप रीजनल क्षेत्र में अपनी पहुंच को और ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश में बंगाल के लिए एक 24 घंटे बांग्ला मूवी चैनल लॉन्च करने जा रहा है। ज़ी बांग्ला सिनेमा नाम से यह चैनल 23 सितंबर से ऑन एयर हो जायेगा। इस चैनल पर, सबसे पहली मूवी अभिनेता जीत और अभिनेत्री नुसरत की शत्रु प्रसारित होगी। यूथ और इंगेजिंग कंटेंट के साथ यह चैनल क्षेत्र के हर एक प्रमुख प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। यह इंडिया का पहला 24 घंटे का बांग्ला मूवी चैनल होगा। इस बाबत, ज़ी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ का कहना है कि इंडिया और विदेश में बंगाली दर्शकों की संख्या को देखते हुए बांग्ला फिल्म मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। ज़ी बांग्ला सिनेमा की एंट्री इस ग्रोथ करती क्षमता को दोहन करना है। हमें पूरी आशा है कि ज़ी रीजनल स्पेस में इसकी अग्रणी उपस्थिती और मजबूती मिलेगी। वहीं, सुजॉय कुट्टी, बिजनेस हेड, ज़ी बांग्ला सिनेमा ने कहा, रीजनल जनरल एंटरटेनमेंट क्षेत्र में ज़ी बांग्ला की सफलता हमारे कंटेंट को देखते हुए तय है।ज़ी बांग्ला सिनेमा, बंगाल के लोगों का सही प्रतिनिधित्व करेगा। उपलब्ध लाइब्रेरी की सहायता से चैनल का लक्ष्य बंगाली दर्शकों के लिए मल्टीप्लेक्स का अनुभव देना है। इसके प्रमोशन के लिए रेडियो, टीवी, प्रिंट, डीजिटल और आउटडोर का सहारा लिया जा रहा है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स