होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / Zee Media अब अंग्रेजी न्यूज ब्रॉडकास्टिंग में रखेगा कदम, रोहित गांधी को बनाया एडिटर-इन-चीफ
Zee Media अब अंग्रेजी न्यूज ब्रॉडकास्टिंग में रखेगा कदम, रोहित गांधी को बनाया एडिटर-इन-चीफ
समाचार4मीडिया ब्यूरो जी मीडिया कॉर्पोरेशन (ZMCL) ने अब अंग्रेजी न्यूज ब्रॉडकास्टिंग में उतरने का मन बना लिया है। कंपनी ने अंग्रेजी न्यूज ब्रॉडकास्ट और उससे संबंधित कंटेंट के एडिटर-इन-चीफ रोहित गांधी को नियुक्त कर इस बात की घोषणा भी कर दी है। गांधी पर इस क्षेत्र के सभी इनीशिएटिव्स के संचालन की जिम्मेदारी होगी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
जी मीडिया कॉर्पोरेशन (ZMCL) ने अब अंग्रेजी न्यूज ब्रॉडकास्टिंग में उतरने का मन बना लिया है। कंपनी ने अंग्रेजी न्यूज ब्रॉडकास्ट और उससे संबंधित कंटेंट के एडिटर-इन-चीफ रोहित गांधी को नियुक्त कर इस बात की घोषणा भी कर दी है। गांधी पर इस क्षेत्र के सभी इनीशिएटिव्स के संचालन की जिम्मेदारी होगी और वह बिजनेस हेड व रेवन्यू रिसोर्जेस के साथ मिलकर काम करेंगे। गांधी फिलहाल जी एंटरटेनमेंट के प्रबंधन निदेशक व सीईओ पुनीत गोयनका को रिपोर्ट करेंगे।
गांधी को 40 देशों में लगभग 23 वर्षों का अनुभव है, साथ ही न्यूज बिजनेस के विस्तार को मैनेज करने में भी वे सफल रहे हैं। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जैसे- Edward R. Murrow, Dupont Award, Emmy, Golden Cine Eagle, Gracie Award and the Headliner Award अपने नाम किए हैं।
अपने पिछले कार्यकाल में वह South Asian International News में International Correspondent और Communication Strategist थे। इससे पहले उन्होंने CBC, CNN, BCTV & Global TV, Canada और NDTV के साथ भी काम किया है। उन्होंने कई युद्ध क्षेत्र को भी कवर किया है, जिनमें 2001 में अफगानिस्तान और 2003 में इराक शामिल है।
गांधी एक बहु-कुशल पत्रकार है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय संबंध, राजनीति, सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण, मानवाधिकार, पर्यावरण, नागरिक अधिकारों और सामाजिक कार्रवाई व अति संवेदनशील आतंकी मुद्दें व कई अन्य विषय शामिल हैं।
गांधी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से सोशलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी (मानव विज्ञान) से बीए (ऑनर्स) किया है। उन्होंने पुणे से कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज (Masters in Communication and Media Studies) में पोस्ट ग्रेजुएशन और कनाडा के Carleton University से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
रोहित गांधी ने 17 अगस्त, 2015 से अपना कार्यभार संभाल लिया है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स