होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / फोकस टीवी को अलविदा कह न्यूज 24 पहुंचे जुबेर अहसान
फोकस टीवी को अलविदा कह न्यूज 24 पहुंचे जुबेर अहसान
समाचार4मीडिया ब्यूरो जुबेर अहसान ने फोकस न्यूज को अलविदा कर बीएजी नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल न्यूज24 के नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां बतौर एवीपी बिजनेस डेवलपमेंट (रिटेल हेड) जॉइन किया है। यहां पर वे हेड संजीव कुमार को रिपोर्ट करेंगे। मूल रुप से मेरठ के रहने वाले जुबेर अहसान जुबेरी के पास न्यूज च
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
जुबेर अहसान ने फोकस न्यूज को अलविदा कर बीएजी नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल न्यूज24 के नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां बतौर एवीपी बिजनेस डेवलपमेंट (रिटेल हेड) जॉइन किया है। यहां पर वे हेड संजीव कुमार को रिपोर्ट करेंगे।
मूल रुप से मेरठ के रहने वाले जुबेर अहसान जुबेरी के पास न्यूज चैनल्स,प्रिंट व रेडियो-एफएम के सेल्स मार्केटिंग का अनुभव है। मेरठ कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद बाद मार्केटिंग में पीजी कर वर्ष 2003 में उन्होंने अमर उजाला, मेरठ के साथ अपनी करियर की शुरुआत की थी। वे बतौर एक्जीक्यूटिव यहं जुड़े थे। वर्ष 2005 में मेरठ में हिनदुस्तान अखबार की लॉन्चिग टीम के भी सदस्य रहे और मेहनत व पॉजिटिव व्यवहार के चलते मार्केटिंग में दैनिक जागरण व अमर उजाला को कड़ी टक्कर दी।
बिग एफएम 92.7 में सेवाएं देने के बाद वर्ष 2009 में जी मीडिया ग्रुप के न्यू लॉन्च रीजनल चैनल जी न्यूज यूपी/यूके जॉइन किया था । इसके बाद इंडिया न्यूज, न्यूज एक्सप्रेस व फोकस न्यूज में सेवाएं दे चुके हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स