होम / इंटरनेशनल / 'रॉयटर्स' में आदित्य कालरा संभालेंगे अब यह बड़ी जिम्मेदारी
'रॉयटर्स' में आदित्य कालरा संभालेंगे अब यह बड़ी जिम्मेदारी
आदित्य कालरा ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
आदित्य कालरा को रॉयटर्स में कंपनी न्यूज, इंडिया का एडिटर बनाया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। इससे पहले वह रॉयटर्स में कंपनीज एंड रेगुलेशंस के स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट थे।
उन्होंने लिखा कि मैं रॉयटर्स में एडिटर, कंपनी न्यूज, इंडिया के रूप में एक नई पारी शुरू कर रहा हूं। मैं अपनी खुद की बिजनेस स्टोरीज की रिपोर्ट करना जारी रखूंगा, लेकिन सहयोगियों की मदद से मैं भारतीय स्टार्टअप्स से लेकर रिलायंस, टाटा और अडानी जैसे ग्रुप्स की खबरों को कवर करता रहूंगा। साथ ही मैं एमेजॉन, मास्टरकार्ड, वॉलमार्ट, फेसबुक, श्याओमी, पेरनोड रिकॉर्ड और टेस्ला जैसे वैश्विक दिग्गजों के बारे में भी लिखना जारी रखूंगा, जो भारत को एक प्रमुख ग्रोथ मार्केट के तौर पर देखते हैं और कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं।
कालरा न्यूज एजेंसी में पिछले 14 सालों से अधिक समय से हैं। वह एमेजॉन, गूगल, फेसबुक और ऊबर जैसी घरेलू, बहुअंतराष्ट्रीय कंपनियों पर लिखते रहे हैं।
कालरा का फोकस हमेशा कॉरपोरेट जगत की अंतर्दृष्टिपूर्ण और खोजी खबरों पर रहा है।
टैग्स रॉयटर्स संपादक एडिटर इंडिया आदित्य कालरा कंपनी न्यूज