होम / इंटरनेशनल / पाकिस्तान की पहली किन्नर न्यूज एंकर पर फायरिंग, बाल-बाल बचीं
पाकिस्तान की पहली किन्नर न्यूज एंकर पर फायरिंग, बाल-बाल बचीं
पाकिस्तान की पहली किन्नर न्यूज एंकर मारविया मलिक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
पाकिस्तान में कट्टरपंथी अपने चरम पर है। यहां हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक तरफ जहां अल्पसंख्यक समुदाय के साथ जबरन रेप और धर्म परिवर्तन की घटनाएं आम हैं, तो वहीं अब इन चरमपंथियों के निशाने पर ट्रांसजेंडर समुदाय भी आ गया है। खबर है कि पाकिस्तान की पहली किन्नर न्यूज एंकर मारविया मलिक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। यह हमला लाहौर छावनी इलाके में उनके आवास के बाहर हुआ। हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बच गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन दो हमलावरों ने तब हमला किया, जब वह एक फार्मेसी से लौट रही थीं।
पुलिस को दिए अपने बयान में, मारविया ने दावा किया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आवाज उठाने पर उन्हें अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल और संदेश मिल रहे थे। उन्होंने धमकियों के डर से लाहौर छोड़ दिया था और इस्लामाबाद और मुल्तान में रहने लगी थीं। वह कुछ दिन पहले ही सर्जरी के लिए लाहौर लौटी जहां उन पर मौके पाते ही हमला किया गया। मलिक का मानना है कि उनकी हत्या की कोशिश के पीछे एक अहम वजह उनकी सक्रियता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि मारविया मलिक को पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर है। साल 2018 में पाकिस्तान के न्यूज चैनल 'कोहे नूर' ने उन्हें एंकर के तौर पर अपने यहां जॉब दी थी। मलिक कोह नूर न्यूज चैनल पर खबरें पढ़ती हैं और 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के मौके पर चैनल पर पहली बार खबरें पढ़ती नजर आईं। हालांकि मारविया मलिक ने अपने करियर का आगाज मॉडलिंग से किया था।
टैग्स एंकर पाकिस्तान ट्रांसजेंडर फायरिंग किन्नर न्यूज एंकर