होम / इंटरनेशनल / फैशन मैगजीन 'वोग' के चीन एडिशन की एडिटर मार्गरेट झांग ने दिया इस्तीफा
फैशन मैगजीन 'वोग' के चीन एडिशन की एडिटर मार्गरेट झांग ने दिया इस्तीफा
फैशन मैगजीन 'वोग' के चीन एडिशन (वोग चीन) की मार्गरेट झांग (Margaret Zhang) ने मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago
फैशन मैगजीन 'वोग' के चीन एडिशन (वोग चीन) की मार्गरेट झांग (Margaret Zhang) ने मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है। तीन साल पहले नियुक्त होने पर वह 'वोग' में सबसे कम उम्र की एडिटर बन गईं थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कोंडे नास्ट' के साथ झांग का अनुबंध अगले महीने समाप्त हो रहा है और जिसे रेन्यू नहीं किया जाएगा।
झांग सिडनी में एक किशोर फैशन ब्लॉगर के रूप में उभरीं थीं। 20 साल की उम्र में, इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए थे और वह न्यूयॉर्क में क्रिएटिव डायरेक्टर और ब्रैंड कंसल्टेंट के रूप में काम कर चुकी थीं। इन दिनों इंस्टाग्राम पर उनके दो मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 'वोग' में उनकी नियुक्ति 2021 में हुई थी।
'वोग चीन' में अपने समय के दौरान उन्होंने कई रिपोर्ट्स की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पैदा होने के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार निशाना बनाया गया। हालांकि उनके माता-पिता दोनों ही चीन से थे।
झांग का यह फैसला 'कोंडे नास्ट' में बड़े पैमाने पर हो रहे फेरबदल के बीच हुआ है, जिसमें हाल ही में बड़े पैमाने पर छंटनी (जिसके कारण पिछले महीने विरोध भी हुआ था) और 'ब्रिटिश वोग' में एडिटोरिलय कंटेंट के हेड के रूप में एडवर्ड एनिनफुल के स्थान पर चियोमा ननाडी का आना शामिल है। बताया जा रहा है कि ननाडी न्यूयॉर्क में वोग की ग्लोबल एडिटोरियल डायरेक्टर अन्ना विंटोर को रिपोर्ट करेंगी। वहीं, एडवर्ड एनिनफुल अगले महीने समूह से विदाई लेंगे।
टैग्स फैशन मैगजीन वोग वोग चीन मार्गरेट झांग