होम / इंटरनेशनल / आर्मी के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद लापता हुआ पत्रकार अचानक लौटा घर
आर्मी के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद लापता हुआ पत्रकार अचानक लौटा घर
पाकिस्तान के प्रसिद्ध पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार इमरान रियाज खान का आखिरकार चार महीने बाद पता चल ही गया
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
पाकिस्तान के प्रसिद्ध पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार इमरान रियाज खान का आखिरकार अपने घर लौट आए हैं। सियालकोट पुलिस ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
सियालकोट पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि पत्रकार/एंकर इमरान रियाज खान को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। वह अब अपने परिवार के साथ हैं। पंजाब के महानिरीक्षक उस्मान अनवर और सियालकोट के जिला पुलिस अधिकारी हसन इकबाल ने इसकी पुष्टि की है कि इमरान अब 'घर पर सुरक्षित' है। वहीं, रियाज खान के वकील मियां अली अशफाक ने भी सोशल मीडिया पर पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कई कठिनाइयों के बाद भी अल्लाह की रहम से वह अपने राजकुमार को वापस ले आए।
बता दें कि रियाज चार महीने से अधिक समय से लापता थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की नौ मई को गिरफ्तारी के बाद देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दो दिन बाद 47 वर्षीय एंकर को कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया था।
इमरान रियाज खान पाकिस्तान के नामचीन न्यूज एंकर्स में शुमार हैं और तमाम बड़े न्यूज चैनलों के साथ काम कर चुके हैं। इमरान खान जब सत्ता में थे तो वो काफी ताकतवर माने जाते थे। कई विवादों में उनका नाम भी सामने आया था।
पिछले साल अप्रैल में इमरान की सरकार गिरी तो रियाज ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। वो लगातार शाहबाज शरीफ की हुकूमत और फौज को ललकारते रहे। उन्हें दो महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ ही घंटे बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर छोड़ दिया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नौ मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनके समर्थकों ने जिन्ना हाउस समेत फौज के कई ठिकानों पर जबरदस्त हमले किए थे, जिनमें कई लोग मारे गए थे। उस दौरान रियाज ने फौज और आईएसआई पर तंज कसे थे। इसके बाद 11 मई की रात सियालकोट एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। 15 मई को एक अधिकारी ने लाहौर हाई कोर्ट को बताया था कि इमरान रियाज से लिखित हलफनामा लेने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया था, तब से ही वह लापता थे।
16 मई को इमरान रियाज खान के पिता मुहम्मद रियाज ने सियालकोट सिविल लाइंस पुलिस में उनके कथित अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
टैग्स पत्रकार पाकिस्तान सेना रियाज खान