होम / इंटरनेशनल / लाइव एंकरिंग के दौरान महिला एंकर निगल गई मक्खी, वीडियो वायरल
लाइव एंकरिंग के दौरान महिला एंकर निगल गई मक्खी, वीडियो वायरल
एंकरिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं कैमरे में कैद हो जाती हैं, जोकि काफी अजीबोगरीब होती है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 months ago
एंकरिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं कैमरे में कैद हो जाती हैं, जोकि काफी अजीबोगरीब होती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक न्यूज एंकर को एंकरिंग के दौरान कुछ ऐसी ही घटना का सामना करना पड़ता है। दरअसल, वीडियो में दिखाया गया है कि महिला एंकर को न्यूज पढ़ते वक्त एक मक्खी खूब परेशान कर रही थी, जिसके बाद एंकर गलती से लाइव टेलीकास्ट के दौरान मक्खी निगल जाती है।
यह वीडियो बॉस्टन 25 न्यूज की एंकर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला एंकर वैनेसा वेल्च पिछले हफ्ते न्यूजकास्ट को होस्ट कर रही थीं। इस दौरान उनकी आंख के पास एक मक्खी बैठ गई। मक्खी पहले एंकर की आंखों पर बैठी, लेकिन एंकर ने भगाने का प्रयास नहीं किया। इसके कुछ ही देर बाद मक्खी आंखों से उड़ी और सीधे एंकर की मुंह में घुस गई। इसके बावजूद एंकर ने तो एंकरिंग को रोका और ना किसी तरह की रुकावट होने दी। उन्होंने मक्खी को निगल लिया। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो जाती है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने एंकरिंग को बीच में न रोकने के चलते एंकर की तारीफ भी की ।
एक यूजर ने कमेंट किया, 'महिला काफी प्रोफेशनल है। उसने कोई भी गलत रिएक्शन नहीं दिया और न ही उसके चेहरे पर कोई डर दिखाई दिया। अगर कोई और होता तो शायद ऐसा नहीं कर पाता, जो महिला ने किया।”
एक अन्य यूजर ने लिखा कि बेचारी महिला। यही है इस प्रोफेशन की नैतिकता। अच्छी और बुरी दोनों एक साथ होती हैं। एक और शख्स ने कहा कि इस महिला की सैलरी में बढ़ोतरी की जानी चाहिए। उसने तो अपनी आंख भी एक बार नहीं झपकाई। बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनलिज्म दिखाया है।
यहां देखें वीडियो:
On Boston25, the news anchor demonstrated true journalistic professionalism: she swallowed a fly and continued to broadcast asnothing had happened. pic.twitter.com/v9Chc1R8QI
— NEXTA (@nexta_tv) May 28, 2024
टैग्स एंकर लाइव एंकरिंग मक्खी