होम / इंटरनेशनल / ऐडवर्टाइजिंग कंपनी WPP के CEO मार्क रीड बने डीपफेक स्कैम का शिकार

ऐडवर्टाइजिंग कंपनी WPP के CEO मार्क रीड बने डीपफेक स्कैम का शिकार

दुनिया की सबसे बड़ी ऐडवर्टाइजिंग कंपनियों में शुमार 'डब्‍ल्‍यूपीपी' (WPP) के सीईओ मार्क रीड (Mark Read) हाल ही में डीपफेक स्कैम का शिकार बन गए हैं

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago

दुनिया की सबसे बड़ी ऐडवर्टाइजिंग कंपनियों में शुमार 'डब्‍ल्‍यूपीपी' (WPP) के सीईओ मार्क रीड (Mark Read) हाल ही में डीपफेक स्कैम का शिकार बन गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइबर अपराधियों ने डीपफेक टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर एक कॉल सेट अप की, लेकिन साइबर अटैक को अंजाम न दे सके।

इस बाबत मार्क रीड ने कंपनी के आलाकमान अधिकारियों को धोखाधड़ी वाली कॉल्स के प्रति आगाह रहने के लिए एक ई-मेल भेजा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कैमर्स ने मार्क की डिटेल्स का उपयोग करके उनके नाम पर एक फेक वॉट्सऐप अकाउंट बनाया और उनकी आवाज का इस्तेमाल कर सीनियर अधिकारियों के साथ एक माइक्रोसॉफ्ट टीम कॉल सेट अप की। इसके लिए  वॉइस क्लोन के साथ मार्क की उस फोटो का इस्तेमाल किया गया, जो पब्लिकली उपलब्ध थी।

WPP के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हमारे लोग सतर्कता के चलते इस स्कैम का शिकार होने से बच गए। 

रीड ने ई-मेल के जरिए अपने अधिकारियों को चेताया कि वर्चुअल मीटिंग्स, एआई और डीपफेक का फायदा उठाकर स्कैमर्स वरिष्ठ अधिकारियों को अपना टारगेट बना रहे हैं। 


टैग्स डब्ल्यूपीपी मार्क रीड डीप फेक स्कैम
सम्बंधित खबरें

इजरायली हमले में सीरिया की टीवी एंकर सफा अहमद की मौत 

सीरिया की राजधानी दमिश्क के मेज़ेह इलाके में मंगलवार सुबह इजरायल के हवाई हमले में सीरिया टीवी की एंकर सफा अहमद की मौत हो गई।

1 week ago

'यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश' के नए संपादक बने महफूजुर रहमान, फारिद हुसैन का प्रमोशन

महफूजुर रहमान ने मंगलवार को यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश (UNB) के संपादक के रूप में कार्यभार संभाला

01-October-2024

BBC के पत्रकार को फ्लाइट में रेंगकर जाना पड़ा शौचालय, लगाया भेदभाव का आरोप

2004 में युद्ध रिपोर्टिंग के दौरान अपने दोनों पैर खो देने वाले ब्रिटिश पत्रकार फ्रैंक गार्डनर को LOT पोलिश एयरलाइंस की फ्लाइट में अपमानजनक और भेदभावपूर्ण अनुभव का सामना करना पड़ा।

01-October-2024

खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा में रेडियो एडिटर पर किया जानलेवा हमला

कनाडा से एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल, कैलगरी में रेडियो स्टेशन एफ.एम. कैलगरी के एडिटर ऋषि नागर पर हमला हुआ है।

30-September-2024

लेबनान में इजरायली हवाई हमले से भारी तबाही, लाइव रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार घायल

लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार हमला न केवल आम नागरिकों, बल्कि पत्रकारों तक पहुंच गया है।

24-September-2024


बड़ी खबरें

डिजिटल व टीवी के दौर में अखबारों की भूमिका को लेकर हमें समझनी होगी यह बात: राकेश शर्मा

वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने समाचार4मीडिया से बातचीत में प्रिंट मीडिया की वर्तमान स्थिति, सरकार से जुड़ी नीतियों और डिजिटल युग में इसकी प्रासंगिकता बनाए रखने के उपायों पर खुलकर अपनी बात रखी है।

1 hour from now

चित्रा त्रिपाठी की छवि को धूमिल करने का प्रयास, एंकर ने कही कानूनी कार्रवाई करने की बात

पिछले 18 सालों में चित्रा त्रिपाठी ने हर जगह अपनी शर्तों पर नौकरी की है। लोगों का प्यार मिला और उन्होंने मुझे देश का बड़ा पत्रकार बना दिया।

56 minutes from now

'जागरण न्यू मीडिया' में वैकेंसी, वॉक इन इंटरव्यू 17 अक्टूबर को

इस पद पर नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ‘जागरण न्यू मीडिया’ के ऑफिस में 17 अक्टूबर 2024 की दोपहर एक बजे से अपराह्न चार बजे तक वॉक इन इंटरव्यू होंगे।

4 hours from now

चुनावी बिगुल बजने से पहले महाराष्ट्र सरकार ने विज्ञापन व पीआर पर खर्च किए 900 करोड़

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

59 minutes from now

कनाडा के साथ ही अमेरिका से भी सावधान रहे भारत: राजीव सचान

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर अपने राजनयिकों और संगठित अपराध का इस्तेमाल कर उसके नागरिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है।

1 hour from now