होम / साक्षात्कार / देश के लिए आइकन बन गए हैं अरनब गोस्वामी: रविशंकर प्रसाद
देश के लिए आइकन बन गए हैं अरनब गोस्वामी: रविशंकर प्रसाद
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। इंपैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर (IMPACT Person of the Year) अवॉर्ड 2015 के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद थे। यह अवॉर्ड एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ग्रुप द्वारा मीडिया, मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने और ऊंचाइयों को छूने वालों को हर साल दिया जाता है। इस बार
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। इंपैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर (IMPACT Person of the Year) अवॉर्ड 2015 के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद थे। यह अवॉर्ड एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ग्रुप द्वारा मीडिया, मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने और ऊंचाइयों को छूने वालों को हर साल दिया जाता है। इस बार टाइम्स नाउ और ईटी नाउ के न्यूज प्रेजिडेंट व एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी ने ‘इंपैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर- अवॉर्ड 2015’ का खिताब जीता। मुंबई में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गोस्वामी को यह सम्मान दिया। कार्यक्रम के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘जब अनुराग (अनुराग बत्रा, एक्सचेंज4मीडिया के एडिटर-इन-चीफ) ने मुझे आमंत्रित किया था, तब मुझे यह नहीं पता था कि मैं यह अवॉर्ड अरनब गोस्वामी को दूंगा। पिछले 15 सालों से अरनब ने मुझे अपने शो में कभी भी स्वतंत्रतापूर्वक नहीं बोलने दिया, लेकिन आज मुझे बोलने का मौका मिला है। एंकर ने मुझे चंद शब्द ही बोलने को कहा है, जोकि मुझे स्वीकार नहीं है।’ गोस्वामी का उदाहरण देते हुए केंद्रीय मंत्री ने युवा पत्रकारों को सलाह दी कि आपके पास कठिन परिश्रम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अरनब मैं नहीं जानता कि आपको याद है या नहीं। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पंजिम में थी। तब मिस्टर वाजपेयी (अटल बिहारी वाजपेयी) प्रधानमंत्री थे और अरनब रैली को कवर के लिए आए हुए थे। रैली के बाद उन्होंने बिना हिचक किए हुए अपना कैमरा उठाया और अपने कंधों पर रखा। यात्रा तो वहीं से शुरू हो गई थी और अब हम देखते हैं कि वह (अरनब गोस्वामी) हमारे देश के आइकन बन गए हैं।’ भारत में डिजिटलीकरण पर मंत्री ने कहा, ‘भारत में 980 मिलियन लोगों के पास मोबाइल फोन हैं। इस साल के अंत तक 400 मिलियन लोगों के पास इंटरनेट पहुंच जाएगा। लेकिन बतौर संचार मंत्री मैंने ये आंकड़ा 500 मिलियन तक निर्धारित किया है। अमेरिका के बाद भारत में स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा लोग प्रयोग करते हैं। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा फेसबुक और गूगल का प्रयोग भी यहीं होता है। भारत पूरी तरह से एक अलग देश है। लोगों की सूचनाओं के तलाश का जरिया सोशल मीडिया है या फिर मोबाइल। मैं पूरी तरह से अरनब से सहमत हूं कि भारत दुनिया में मीडिया के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचने जा रहा है।’ बता दें कि इस साल पुरस्कार के लिए आठ दिग्गजों को नामित किया गया था, जिनमें भारत सरकार में सचिव (इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन) अमिताभ कांत, टाइम्स नाउ (Times Now) और ईटी नाउ (ET Now) के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी, Dentsu Aegis Network (DAN) के चेयरमैन और सीईओ (दक्षिण एशिया) आशीष भसीन, ग्रुपएम (GroupM) के साउथ एशिया के सीईओ सीवीएल श्रीनिवास, स्नैपडील (Snapdeal) के सह संस्थापक और सीईओ कुणाल बहल, सॉफ्टबैंक कॉर्प (SoftBank Corp) के प्रेजिडेंट और सीईओ निकेश अरोरा, यस बैंक (Yes Bank) के एमडी, सीईओ और सह संस्थापक राणा कपूर और पेटीएम (Paytm) के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स