होम / साक्षात्कार / पिच टॉप 50 ब्रैंड्स: ‘Master Connectors’ अवॉर्ड जीतने पर अरनब के बोल
पिच टॉप 50 ब्रैंड्स: ‘Master Connectors’ अवॉर्ड जीतने पर अरनब के बोल
समाचार4मीडिया ब्यूरो ‘TIMES NOW’ और ‘ET NOW’ के प्रेसिडेंट न्यूज और एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी ने पिच टॉप ब्रैंड्स 50 की ‘Master Connectors’ कैटेगरी का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। इन अवॉर्ड्स का प्रेजेंटर दैनिक भास्कर समूह था। गुरुवार को गुड़गांव के ‘लीला’ होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्का
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
‘TIMES NOW’ और ‘ET NOW’ के प्रेसिडेंट न्यूज और एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी ने पिच टॉप ब्रैंड्स 50 की ‘Master Connectors’ कैटेगरी का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। इन अवॉर्ड्स का प्रेजेंटर दैनिक भास्कर समूह था।
गुरुवार को गुड़गांव के ‘लीला’ होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार जीतने के बाद अरनब गोस्वामी ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं अपने आप को ब्रैंड के रूप में नहीं देखता हूं। एक व्यक्ति के रूप में मैं कभी नहीं सोचता हूं कि मैं एक बहुत बड़ा ब्रैंड हूं। लेकिन मेरा मानना है कि पिछले आठ सालों में हमने बहुत काम किया है और टाइम्स नाउ को न्यूज के क्षेत्र में ब्रैंड के रूप में स्थापित किया है। टेलिविजन पर न्यूज का यह ब्रैंड ऐसी न्यूज है जो काफी आक्रामक है और कभी इसको लेकर किसी से समझौता नहीं किया है। हम अपनी न्यूज का सही मायनों में फॉलोअप करते हैं और हमारे साथ रिपोटर्स का ऐसा ग्रुप है जो किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति से किसी भी तरह के प्रश्न पूछने से नहीं घबराता है।
‘Times Now’ की न्यूज कवरेज के बारे में गोस्वामी ने कहा, ‘यह न्यूज का नया ब्रैंड है और यह पुरस्कार ही न्यूज के ब्रैंड की पहचान है।’ उन्होंने अपने न्यूज के ब्रैंड को ऐसी न्यूज बताया जो जनता की आवाज है और लोगों के बारे में बात करती है। यह एक ऐसी न्यूज है जो भूतकाल में घटी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण घटनाओं को विस्तार देती है और उसे राष्ट्रीय स्तर तक ले जाती है।
गोस्वामी ने कहा, ‘हमने सभी लोगों से सवाल पूछे हैं और इस प्रक्रिया में हमने पत्रकारिता को एक नई दिशा दी है और अब लोग कह सकते हैं कि हम आज वास्तव में आजाद है। मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं। कभी-कभी मैं महसूस करता हूं कि आज आप जिस ‘NewsHour’ को जानते हैं, वह हमारी टीम के सतत प्रयास और नई पीढ़ी के सतत कार्यों का नतीजा है, जिन्होंने ऐसे पत्रकार तैयार किए हैं जो माइक और कैमरा को सिर्फ प्रोफेशन (Profession) की तरह नहीं बल्कि पैशन (passion) की तरह इस्तेमाल करते हैं।’
इस विडियो को देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं:
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स